*अपमान के विष को हँस कर पीनेवाला*
*एक दिन सम्मान के शिखर पर होता है*
*ज्यादातर व्यवहार उन्हीं से रखो*
*उन्हीं का संग करो*
*जो आपको खुश देखना चाहते हों*
*जो सही सलाह दें*
*जिनके मिलने से आपको*
*घुट्टन या हीनभावना न आये*
*अच्छी आदत डालनी पड़ती है*
*बुरी आदतें अपने आप आ जाती है*
*खाने लायक भोजन उगाना पड़ता है*
*जँगली घास अपने आप उग जाती है*
*रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से*
*जिंदा रहते हैं संवाद से*
*महसूस होते हैं संवेदनाओं से*
*जिये जाते हैं दिल से*
*मुरझा जाते हैं गलत फहमियों से*
*बिखर जाते हैं अंहकार से*