व्यस्तताओं से युक्त सप्ताह प्रतीत होता है | यदि आपका स्वयं का कोई व्यवसाय है तो उसमें आपको बहुत अधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है और पहले से अधिक ध्यान अपने काम पर देना पड़ सकता है | नौकरी में हैं तो वहाँ भी अधिक व्यस्तताएँ हो सकती हैं | सम्भव है आपको किसी ऐसे नए प्रोजेक्ट पर काम करने को मिल जाए जिसे समय पर पूर्ण करने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़े |
अपने सहकर्मियों, अधिकारियों अथवा क्लायिन्ट्स के साथ किसी प्रकार के विवाद से बचने का प्रयास करेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा | यदि कोई विवाद हो भी तो समझदारी के साथ उसे सुलझाने का प्रयास करें | किसी भी समस्या के सम्बन्ध में अपने मित्रों से अथवा परिवार के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करना हित में रहेगा | कभी कभी दूसरों के सुझाव मान लेना भी हितकर होता है |
सम्भव है किसी कांट्रेक्ट के मिलने में देरी हो रही हो, अथवा आपका कोई Document आपको समय पर न उपलब्ध हो सके और उसके कारण आप कुछ चिन्तित हो जाएँ | किन्तु प्रयास करेंगे तो उसमें भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं |
अपनी किसी महिला मित्र को भेंट देने में कुछ धन अधिक खर्च कर सकते हैं अथवा परिवार में किसी शादी ब्याह जैसे कार्य में धन अधिक खर्च हो सकता है | धार्मिक कार्यों तथा तीर्थाटन के प्रति आपकी रूचि में वृद्धि हो सकती है और वहाँ भी धन अधिक खर्च होने को सम्भावना है |
कार्याधिक्य के कारण सम्भव है कुछ समय आपको शहर से दूर भी जाना पड़े अथवा कहीं विदेश भी जाना पड़ जाए | ऐसे में आपका परिवार अथवा आपका जीवन साथी भी आपके साथ यात्रा कर सकता है | विवाहित हैं तो जीवन साथी का सामीप्य उपलब्ध रहेगा | कोई नवीन प्रेम सम्बन्ध भी इस सप्ताह स्थापित होने की सम्भावना है |
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा | किन्तु आपके माता अथवा पिता का स्वास्थ्य आपके लिए चिन्ता का विषय हो सकता है |