पूस की ठण्डी रात ठिठुरती आती है
इठलाती हुई बिखराती है ओस में भीगी चन्दा की चाँदनी
और बाँध लेती है समस्त चराचर को अपने सम्मोहन में |
देखकर अपनी प्रियतमा का धवल सौन्दर्य
और तब रच जाता है रास शीतल धवल प्रकाश का |
आह्लादित हो खिल उठती हैं दसों दिशाएँ
और मदमस्त बनी गर्व से इठलाती ठिठुरती रात
झूम उठती है देखकर अपना बुना जाल सम्मोहन का |
किन्तु जब हार जाती है अपनी ही ठिठुरन से
तो वापस लौटने लगती है ठिठुरती भोर को आगे करके
जिसके साथ साथ ऊपर उठता जाता है
कोहरे की चादर चीरकर गुनगुनी धूप लुटाता सूर्य
जो देता है संदेसा जग कोhttp://www.astrologerdrpurnimasharma.com/
जागो नींद से, आगे बढ़ो, उठो ऊँचे
इतने, कि छू न सके तुम्हें कोई भी बाधा |
कितना भी छाया हो घना कुहासा
सन्देहों का, निराशाओं का, अविश्वासों का
छँट जाता है स्वयं ही, अनुभव करके पंथी की दृढ़ता का ताप |
उसी तरह, जैसे छँट जाता है घना कोहरा
जब नहीं झेल पाता ताप सूर्य के दृढ़ निश्चय का
कि जो भी हो, जग में फिर से प्रेम का उजियारा भरने
जग में फिर से नवजीवन का उल्लास भरने
जग में फिर से आशा और विश्वास का ताप भरने
चीरकर इस घने कोहरे की चादर
उठना ही होगा मुझे ऊँचा… और ऊँचा…
कि सिमट जाएँ जहाँ धरा आकाश की समस्त सीमाएँ
देने को मुझे मार्ग आगे बढ़ने का / ऊँचा उठने का…