जीवन में हर कोई आगे बढ़ना चाहते है | हर कोई जीवन में ऊपर चढ़ना चाहता है – जीवन में प्रगति – तरक्क़ी हर कोई चाहता है | एक स्थान पर रुक कर खड़े हो जाना कोई नहीं चाहता | और शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्त्वाकाँक्षी होना आवश्यक भी है | आवश्यक है कि हम निरन्तर आगे बढ़ने का – जीवन में तरक्क़ी का – प्रयास करते रहें | अन्यथा, यदि सन्तुष्ट होकर बैठ रहे तो निराशा, निरुत्साहिता तन मन पर हावी होने लगेगी और इस तरह धीरे धीरे शारीरिक और मानसिक शक्तियों का क्षरण होना आरम्भ हो जाएगा |
लेकिन अपनी महत्त्वाकांक्षाओं की पूर्ति के चक्कर में हमें यह नहीं भूल जाना चाहिए कि जीवन न तो दौड़ का मैदान है और न ही किसी प्रकार की प्रतिस्पर्द्धा – जहाँ एक दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ा जाए, या एक दूसरे के कन्धे पर सवार होकर – साथ वाले को नीचे गिराकर – ऊपर चढ़ जाया जाए | अपितु भली भाँति सोच समझकर अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण करके यथोचित कर्म करते हुए आगे बढ़ने की कला का नाम जीवन है |
और इस कला को सीखने में हमारे गुरुओं के साथ साथ हमारी सहायता करता है एक ज्योतिषी – Astrologer – ताकि हम अपनी अन्तरात्मा की आवाज़ को सुन सकें | ज्योतिष – Astrology के सूत्रों के आधार पर व्यक्ति की कुण्डली का निरीक्षण करके एक सम्भावित लक्ष्य का निर्धारण किया जा सकता है ताकि आगे बढ़ने का मार्ग सरलता से खोजा जा सके |
हम सब भली भाँति सोच विचार कर अपने लक्ष्यों का निर्धारण करते हुए आगे बढ़ते रहें यही कामना है…