मंगल का वृश्चिक में गोचर
रविवार पाँच दिसम्बर को मंगल शुक्र की तुला राशि से निकल कर अपनी स्वयं की राशि वृश्चिक में प्रस्थान कर जाएगा... जानने का प्रयास करते हैं मंगल के वृश्चिक राशि में गोचर के विभिन्न राशियों के जातकों पर क्या सम्भावित प्रभाव हो सकते हैं… किन्तु ध्यान रहे, किसी एक ही ग्रह के गोचर के आधार पर स्पष्ट फलादेश करना अनुचित होगा... उसके लिए जातक की
कुण्डली का विविध सूत्रों के आधार पर व्यापक अध्ययन आवश्यक है... साथ ही, ग्रहों के गोचर अपने नियत समय पर होते ही रहते हैं... इसके अतिरिक्त चार दिसम्बर को सूर्यग्रहण भी लग रहा है, किन्तु यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए इसके विषय में किसी भ्रम में न पड़ें... कर्मशील रहते
हुए अपने लक्ष्य की ओर हम सभी अग्रसर रहें यही कामना है…
https://www.facebook.com/822370897930947/posts/1968997106601648/ https://www.astrologerdrpurnimasharma.in/2021/12/03/मंगल-का-वृश्चिक-राशि-में-ग/