कल हरियाली तीज – जिसे मधुश्रवा तीज भी कहा जाता
है – का उमंगपूर्ण त्यौहार है, जिसे उत्तर भारत में सभी महिलाएँ बड़े उत्साह से
मनाती हैं और आम या नीम की डालियों पर पड़े झूलों में पेंग बढ़ाती अपनी
महत्त्वकांक्षाओं की ऊँचाईयों का स्पर्श करने का प्रयास करती हैं |
सर्वप्रथम, सभी
को सावन की मस्ती में भीगे हरियाली तीज के मधुर पर्व की हार्दिक बधाई और
शुभकामनाएँ... हम सभी ऊपर नीचे जाते आते झूलों की पेंगों के साथ ही अपने मनोरथों
और महत्त्वाकांक्षाओं को इतनी ऊँचाईयों तक पहुँचाएँ जहाँ पहुँच कर उनके पूर्ण होने
में कोई सन्देह न रह जाए...