आपका लग्नेश लग्न में ही गोचर कर रहा है | वही षष्ठेश भी है | आपके उत्साह में वृद्धि के साथ साथ आपके व्यावसायिक जीवन में प्रगति की भी सम्भावनाएँ हैं | किन्तु इसके लिए आपको अधिक सावधानीपूर्वक कार्य करना होगा | अब तक जो कार्य आपके रुके हुए हैं सबसे पहले उन्हें पूरा करने पर ध्यान दीजिये | सम्भव है उन कार्यों को करने में आपकी रूचि न हो, या परिस्थितियाँ उनके अनुकूल न हों, किन्तु फिर भी आपको उन्हें पूर्णता तक पहुँचाने का प्रयास करना होगा | ऐसा करना आपके वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए उचित रहेगा | अन्यथा किसी क़ानूनी कार्यवाही का सामना भी करना पड़ सकता है |
कार्यक्षेत्र में अथवा व्यक्तिगत जीवन में यदि किसी प्रकार का कोई विवाद है तो उसे व्यक्तिगत प्रयासों के द्वारा ही सुलझा लेना उचित रहेगा | प्रयास कीजिए कि मामला कोर्ट तक न पहुँचने पाए | आपके समक्ष अपनी व्यावसायिक और पारिवारिक दोनों परिस्थितियों को लेकर कुछ उलझनें बनी हुई हैं | आपका कोई सहकर्मी, आपके अधीनस्थ कर्मचारी अथवा आपके छोटे भाई बहनों के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है | किन्तु विषम से विषम परिस्थति में भी आपको अपना मानसिक सन्तुलन नहीं खोना है |
व्यक्तिगत और पारिवारिक दोनों स्तरों पर आपको कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं, कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव करने पड़ सकते हैं, किन्तु जो कुछ भी करना हो भली भाँती सोच समझ कर तथा सबके साथ विचार विमर्श करके ही करें ताकि भविष्य में पछताना न पड़े | समस्याओं को सुलझाने के लिए आपको अपने मित्रों का, किसी बड़े अधिकारी का, अथवा पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होने की सम्भावना है |
आप कार्य से सम्बन्धित जो भी निर्णय इस समय लेंगे उनके कारण आपका पूर्ण जीवन ही बदल सकता है अतः सोच समझकर आगे बढ़ना उचित रहेगा | सन्तान के साथ आपके सम्बन्ध मधुर बने रहेंगे | मित्रों के लिए उपहार आदि देने में आपका धन अधिक व्यय हो सकता है | साथ ही किसी बच्चे के जन्म के कारण आपके सभी नाते रिश्तेदार आपके घर आ सकते हैं और इस पूरे समारोह पर भी धन का अधिक खर्च होने की सम्भावना है |
खान पान में सावधानी नहीं रखी तो पित्त, ज्वर अथवा मुँह से सम्बन्धित किसी समस्या के भी शिकार हो सकते हैं और बीमारी के उपचार में अधिक धन व्यय हो सकता है | पिता के स्वास्थ्य के विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है |
दाम्पत्य जीवन आनन्द के साथ व्यतीत होगा | यदि अविवाहित हैं तो आपका कोई सहकर्मी आपके समक्ष विवाह प्रस्ताव अथवा प्रेम प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकता है | आपके प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता भी आने की सम्भावना है | आपका प्रेमी अथवा प्रेमिका आपको उसी रूप में स्वीकार करेंगे जिस प्रकार का व्यक्तित्व आपका है |