🙏😊 एक विनम्र निवेदन 🙏😊
आप सभी से निवेदन है कृपा करके कल
घरों में ही रहें, और सम्भव हो तो घरों
में आपकी सहायता के लिए आने वाली महिलाओं (यानी कामवाली बाई जिन्हें आमतौर पर बोलते
हैं), ड्राइवरों, प्रेस वालों, कार साफ़
करने वालों आदि की भी हार्दिक धन्यवाद सहित कल छुट्टी कर दें - लेकिन उनका वेतन न
काटें । ऐसा आप स्वयं के, परिवार के, समाज
व देश सभी के स्वास्थ्य के लिए करेंगे । ये जनता कर्फ्यू” कोई ऐसा कर्फ्यू नहीं है
जहाँ पुलिस आपके हमारे सिरों पर खड़ी रहेगी, ये एक जागरूकता
के लिए चलाया गया अभियान है । हम सब मिलकर कोरोना को तीसरे स्तर पर पहुँचने से रोक
सकते हैं । नहीं तो दूसरे देशों का हाल हम सबने देखा ही है - जहाँ की जनसंख्या भी
हमारे देश के मुक़ाबले बहुत कम है लेकिन कितनी तेज़ी से वहाँ महामारी फैली, कितनी
लोगों को संक्रमित किया और कितनों की जान ले ली । हमें उस स्तर पर नहीं पहुँचना है
। हमारी केन्द्र सरकार और सभी राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर बहुत अच्छे प्रयास
कर रही हैं इसे रोकने के लिए - हमें अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे - पैनिक हुए
बिना - डरे बिना । साथ ही हमें अपने डॉक्टर्स और नर्सेज़ का धन्यवाद करना भी नहीं
भूलना है जो रात दिन जान हथेली पर लेकर किसी बॉर्डर पर तैनात सिपाही की तरह हम
सबका स्वास्थ्य सुरक्षित रखने में जुटे हुए हैं, और ऐसा केवलमात्र कल ही नहीं करना, जीवन के इन रक्षकों को तो सदा ही धन्यवाद देना चाहिए... 🙏😊