आओ मिलकर सभी मनाएं शिक्षा का त्यौहार l
जीते हमने युद्ध अनेकों, कभी न मानी हार ll
दूर हुआ है अंधकार जीवन में ज्योति जली है l
कण-कण में है ज्ञान समाया ऐसी ज्योति पली है ll 1 ll
स्वयं सीखकर ज्ञान लुटाया नहीं किया इनकार l
आओ मिलकर सभी मनाएं शिक्षा का त्यौहार ll
सौ वर्षो की मेहनत ने हैं कितने पाठ पढाये l
ऊँचे-ऊँचे शिखरों पर हैं कितने शिष्य चढ़ाये ll 2 ll
गुरु शिष्य की महिमा को है जग करता स्वीकार l
आओ मिलकर सभी मनाएं शिक्षा का त्यौहार ll
बाधाओं से डरे नहीं, काँटों में मार्ग बनाया है l
पैर जमाये धरती पर, आंधी में दीप जलाया है ll 3ll
सबने पाया जीवन में है, शिक्षा का अधिकार l
आओ मिलकर सभी मनाएं शिक्षा का त्यौहार ll
मन दृढता से भरा हुआ है, माँ वाणी के सेवक हम l
हंसवाहिनी कृपा करें तो, वाणी में भरते हैं दम ll 4 ll
शिक्षा से ही जीवन में तो आता है संस्कार
आओ मिलकर सभी मनाएं शिक्षा का त्यौहार ll
✍️स्वरचित
अजय श्रीवास्तव 'विकल'