मुझे आजकल के टीवी न्यूज़ चेनलों से शिकायत है कि वो समाचार कम देते हैं और मनोरंजन और रोमांच ज्यादा परोसते हैं । साथ ही उनका ज़ोर राजनीति और नकारात्मक और आपराधिक घटनाओं की रिपोर्टिंग पर अधिक रहता है । उन्हें देख कर लगता है कि देश में न तो कुछ अच्छा हो रहा है न ही कोई उम्मीद बची है ।
एक और बड़ी शिकायत ये है मुझे समझ नहीं आता समाचार बैक्ग्राउण्ड
म्यूजिक और स्पेशल इफेक्ट के साथ क्यों दिखाये जाते हैं । या तो वे वैधानिक चेतावनी
लिखें ये समाचार मनोरंजन के लिए भी है या सिर्फ समाचार दें । मेरे खयाल से समाचार प्रस्तुति
के साथ म्यूजिक और स्पेशल इफफेक्ट का प्रयोग वर्जित होना चाहिये ये भ्रम पैदा करते
हैं।