हमारे देश की आज़ादी को 70 साल हो गये। लेकिन आज़ादी क्या है इसके बारे में लोगों ने अपनी अपनी परिभाषाएँ व धारणाएं बना रखी है । आज़ादी आज़ादी चिल्लाते हुए कुछ लोग आजकल भी यहाँ वहाँ दिख जाते हैं । कुछ लोग कहते हैं हम अभी भी पूर्ण आज़ाद नहीं हुए हैं । आलंकारिक या दार्शनिक रूप से आज़ादी शब्द का प्रयोग या राजनीति क मंशा से इसका प्रयोग इसके अलग अलग अभिप्राय व उद्देश्य बता सकता है किन्तु सच ये है हमारा देश भारत एक स्वतंत्र देश है और हम सब एक स्वतंत्र और महान देश के नागरिक हैं । साथ ही हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि इस स्वतन्त्रता या आज़ादी के लिये हमारे पूर्वजों ने बहुत कुर्बानियाँ दी और इसकी रक्षा करना हम सब का फर्ज़ है ।
कुछ लोग आज़ादी का मतलब हर बंधन से आज़ादी समझते हैं उन्हें ये समझना चाहिये आज़ादी का मतलब अराजकता या उच्छृंकलता नहीं है । सारी सृष्टी किन्हीं नियमों पर ही चलती है । ग्रह नक्षत्र भी नियम से गतिमान हैं । आज़ादी एक अधिकार है तो जिम्मेवारी और अनुशासन भी है।