हर एम्प्लॉई का एक बॉस होता है और हर बहू की सास । कभी एक से
अधिक बॉस और एक से अधिक सासों से भी एक साथ पाला पड़ता हैं जैसे एडमिनिस्ट्रेटिव बॉस , ऑपरेशनल बॉस / चचिया सास ,ममिया सास आदि । बॉस और सास दो तरह के होते हैं । एक वो जो अपने बॉस /सास से प्रताड़ित होते हैं उसका बदला वो अपने अधीनस्थ कर्मचारी /बहू को उतना ही या उससे अधिक प्रताड़ित करके निकालते हैं ।
दूसरे प्रकार के बॉस /सास वो होते हैं जो अपने बॉस /
सास से प्रताड़ित होने पर उन्हें कितना कष्ट हुआ था या ख़राब लगा था सोचकर अपने अधीनस्थ कर्मचारी/ बहू से वैसा बुरा व्यवहार नहीं करते जैसा उनके साथ उनके बॉस /सास ने किया था ।
अगर आप बॉस या सास हैं तो उपरोक्त में से कौन से हैं ?
अगर आप एम्प्लॉई/बहू हैं तो इससे अपने बॉस/सास को समझने में मदद मिलेगी ।