@@@@@ कौन श्रेष्ठ है नर या नारी @@@@@
*****************************************************
कौन श्रेष्ठ है इन दोनों में , एक पुरुष या एक नारी |
भरी महफ़िल में इस मुद्दे पर,चल रही थी बहस भारी ||
हम न होती तो कैसे घर में,नन्हा मेहमान कोई आता ?
बोली एक नारी जोश में ,जो पुत्र हमारा कहलाता ?|
एक पुरुष तपाक से बोला ,यही तो दावा हमारा है |
नारी ने पुरुष के बलबूते पर , माँ का रूप धारा है ||
क्या कोई नारी बिन पुरुष के ,पूत पैदा कर पायी है ?
फिर पुरुष पर निर्भर नारी ,क्यों इतने जोश में आयी है ??
अर्थ समझ इस कथन का ,नारियां सब शरमा गयी |
मर्दाना हँसी के ठहाकों से,वे मन ही मन गरमा गयी ||
नर - नारी के संयोग से ही ,चलता है सृष्टि का चक्कर |
सहयोगी है वे एक दूजे के,सो है फिजूल दोनों की टक्कर ||