@@@@@ काम करो , कुछ नाम करो @@@@@ ********************************************************** काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो | भय को दूर भगाओ तुम ,जमीर को जगाओ तुम | दुखियों का तुम दुःख हरो | काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो || धन खूब कमाओ तुम ,पर पूरा कर चुकाओ तुम | ईमान से तुम घर भरो | काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो || होली पर रंग - संग करो ,पर नहीं रंग में भंग करो | खुशियों के तुम रंग भरो | काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो || दीवाली खूब मनाओ तुम ,पर शोर नहीं मचाओ तुम | बुराई का अंधेर हरो | काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो || पौष्टिक खाना खाओ तुम ,पर पेट नहीं बढाओ तुम | मांसाहार से तुम डरो| काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो || अपना विरोध जताओ तुम ,पर बेर नहीं बढाओ तुम | गलतफहमी तुम दूर करो | काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो || भले की तुम नक़ल करो ,पर बुरे की ठीक अकल करो | ज्ञान का प्रकाश करो | काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो || सदाचार अपनाओ तुम ,भ्रष्टाचार भगाओ तुम | बदी का मार्ग जाम करो | काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो || दुर्गेश की बातें सुनो तुम ,सही लगे तो गुनो तुम | नेकी सुबह और शाम करो| काम करो ,कुछ नाम करो ,पर नहीं देश बदनाम करो || **********************************************************