@@@@@@@ पत्नी बनाम प्रेमिका @@@@@@@ ************************************************************ पत्नी है घर का खाना ,प्रेयसी है होटल का भोजन| बीवी है नौकरी -धन्धा,प्रेयसी है उत्सव-आयोजन || पत्नी है भारत देश अपना , प्रेमिका इंगलिस्तान है | बीवी है गर्मी का मौसम, प्रेमिका बसन्त समान है || पत्नी है भरतनाट्यम ,प्रेमिका पंजाबी भगङा है | बीवी है करेला कड़वा,प्रेमिका आम लंगड़ा है || पत्नी है तीखी मिर्ची ,प्रेमिका पाचक पालक है | बीवी है किशोर हठीला ,प्रेयसी प्यारा बालक है || तन पर अधिकार है बीवी का ,और प्रेयसी का है मन पर | इन दोनों के वाक् -युध्द का , असर पड़ता है जीवन पर || सन्तति-जनन है बीवी के जिम्मे ,प्रेयसी के जिम्मे सृजन | तन का पोषण बीवी करती ,प्रेमिका करती मनोरंजन || जिससे है तन का रिश्ता ,वो प्रेमिका नही हो सकती | और जिससे है मन का रिश्ता ,बीवी नहीं वो बन सकती || अगर बीवी बन गयी तो ,जीवन बेहाल हो जायेगा | बीवी बना कर प्रेयसी को ,नर बहुत पछताएगा || बीवी है उस नमक जैसी ,जो चखने में खारा लगता है | नहीं हो अगर वो भोजन में ,तो बेस्वाद सारा लगता है || प्रेमिका है उस चीनी जैसी ,जो मिष्ठान में डाली जाती है | न हो अगर वो जीवन में ,तो खुशियाँ खाली जाती है || प्रतिद्वंध्दी नहीं है दोनों ,हैं वे एक दूसरे की पूरक | प्रेयसी रिचार्ज करती है नर को ,जब काम से वो जाता थक || महान सृजन के पीछे रहता ,हाथ हमेशा एक नारी का | जो होती है प्रेयसी सृजक की ,ये कहना है सदाचारी का || बदन झुलसाती गर्मी में,वो पेड़ की शीतल छाया है | जिसकी संगत में नर ने ,असीम सुख पाया है || जीवन के रेगिस्तान में ,प्रेमिका नखलिस्तान है | नरम -गरम वो धूप सर्दी की ,खुशियों की पूरी खान है || प्रेमिका हो अगर साथ में ,तो पल में गीत बन जाय | देख प्रेमरत निज पति को ,बीवी की भृकुटी तन जाय || दोनों में हो जाय सम्पत,तो नर महा पुरुष बन जाय | धज्जियाँ उड़ा दे वे नर की ,अगर दोनों में ठन जाय || सुन्दर प्रेमिका मिल जाय तो ,ये जीवन जन्नत समान है | प्रेमिका तीर है धनुष का ,और पत्नी मजबूत कमान है || सच्ची प्रेमिका प्रेम के बदले ,केवल प्रेम ही चाहती है | पर बीवी की फरमाइशे ,जीन्दगी भर सताती है || पत्नी आधा शरीर है तो , प्रेमिका आधा मन है | बीवी घर की शोभा है तो , प्रेमिका सर्वोच्च धन है || गृहस्थ पुरुष के जीवन में , दोनों की अपनी महत्ता है | दोनों के बिना जीवन अधुरा ,यह दुर्गेश दावे से कहता है || *************************************************************