@@@@@@@@@गलती @@@@@@@@@
****************************************************
इन्सान है गलती का पुतला ,गलती इन्सान से होती है |
इन्सान की पैदाइश भी तो ,'गलती' से ही होती है ||
होती नहीं अगर गलती तो ,इन्सान धरती पर नहीं आता |
आता भी अगर कहीं तो , शीघ्र मुक्ति पा जाता ||
आम इन्सान हर मोड़ पर, गलती करता जाता है |
गलतियों की सजा इन्सान, हर मोड़ पर पाता है ||
जो क्षमा माँगे गलती की ,वो इन्सान छोटा नहीं होता है |
क्षमा मांगने वाला व्यक्ति , इन्सान सच्चा होता है ||
महान इन्सान कर गुजरता है ,जो लेता है मन में ठान |
आम व्यक्ति और महान व्यक्ति में,फर्क बस इतना लीजिये जान ||
महान व्यक्ति ले लेता है , दूसरे की गलती से सीख |
आम व्यक्ति नहीं ले पाता, अपनी गलती से भी सीख ||
गलती नहीं रुक सकती चाहे ,पर रुक सकता है उसका दोहराव |
सुधर सकता है हर वो व्यक्ति ,जिसमें हो सुधरने का चाव ||
**********************************************************