हवाई सफ़र ने दुनिया को ,बहुत छोटा कर दिया |
आराम दिया विज्ञान ने ,पर सुकून सारा हर लिया ||
दूरियां पार कर ली हमने ,सात समंदर पार की |
पर दूर हो गये दिल हमारे ,क्या बात करें संसार की||
छोटी हो गयी दुनिया अपनी ,पर फ़ैल गये शहर विकराल |
मोबाईल का ज़माना आया ,फैला अजब अंतर जाल ||
अजनबी अब फेसफ्रेण्ड है ,पर नहीं पडौसी का मालूम हाल ||
अब शर्म नहीं आती मुझको ,इस बात के विचार से |
की पडौसी की मृत्यु की खबर ,मिली मुझे अखबार से ||