🙇💐💐
दहेज लेंगे ना दहेज देंगे इस क़सम को हमें खाना होगा
आज नहीं तो कल समाज को दहेज मुक्त बनाना होगा
प्यारे साथियों हम सभी जानते हैं दहेज एक लानत है कोढ़ है अभिशाप है..... हजा़र कानून बना लें...... यह बीमारी दूर नहीं हो सकती.... इस को मिटाना है तो समाज के दोनों पक्षों को ही जागरूक होना पड़ेगा,,, समय-समय पर इस तरहां के लेख के डालते रहने का मतलब केवल एक ही है हमें लोगों की मानसिकता को बदलना है जब तक लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक यह रोग भी खत्म नहीं होगा....!
🤔🤕लड़की वालों को चाहिए कि वह लड़की पैदा होते ही उसके दहेज की चिंता छोड़ कर उसे पढ़ाने की कोशिश करें उसमें जो भी गुण है उसे विकसित करने के लिए पूरा-पूरा मौका दें,,.,!
🤕🤕लड़के के पैदा होते ही उसे एक अनोखा प्राणी ना बनाएं.. दहेज एक लानत है बचपन से ही उसके दिमाग़ में डालते रहें,,,, लड़कों को चाहिए कि वह जब तक अपने पैरों पर ना खड़े हों तब तक शादी ना करें,,,,,,।
भीख में मिला हुआ पैसा और दहेज यह दोनों ही लानत के का़बिल हैं,,,।
जिसने अपने जिगर का टुकड़ा सौंप दिया उससे और कुछ लेने की आशा न रखें,,, ।
लड़की वाले भी आजकल कुछ कम नहीं हो रहे बढ़-चढ़कर दहेज देने के लिए सदैव तैयार रहते हैं और लड़कियों को पराया धन समझते रहते हैं जो कि बिल्कुल ग़लत है लड़कियों को भी पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाएं वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकें,,,, कोई हुनर है तो उसके बलबूते वह कुछ कर सकें,,,।
हर लड़का खुद भी पढ़ा-लिखा हो और पढ़ी लिखी लड़की की ही डिमांड रखें लड़की के मां-बाप मजबूर रहेंगे अपनी लड़की को अच्छी शिक्षा देने के लिए.... अच्छी शिक्षा और संस्कार ही दहेज जैसी लानत को दूर करने में सक्षम हो सकते हैं,,,।
कानून से इसका निराकरण करना नामुमकिन है....।
मैं समय-समय पर दहेज विरोधी लेख और कविताएं लिखती रही हूं पूरी किताब लिखी जा सकती है इस विषय पर पर समय का अभाव है इसलिए आज्ञा चाहती हूं,,,।
हम उम्मीद रखते हैं कि हमारी आने वाली नस्ल इस अभिशाप से समाज को मुक्त कर पाएगी,,,।
वैसे नई पीढ़ी ने यह क़दम उठाना भी शुरू कर दिया है जो लोग ऐसा कर रहे हैं निश्चय ही बधाई के पात्र हैं,,,।
समाज को दहेज मुक्त करने के लिए
आज पहला क़दम उठा रहे हैं हम
दहेज देंगे ना दहेज लेंगे यह कसम
आज खा रहे हैं हम,,,,,,,।
💐💐💐👍👍💐💐💐👍👍💐💐👍👍
बिना दहेज के शादी कीजिए और जीवन में खुशियां बटोरिए,,,,,।
दहेज लेंगे ना दहेज देंगे इस क़सम को हमें खाना होगा
आज नहीं तो कल समाज को दहेज मुक्त बनाना होगा
धन्यवाद....!
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून,, ✍️
---------------🌹🌹🌹---------------