आज हम आपको कुछ ऐसी मजेदार बातें बताएंगे जो यूपी बोर्ड और उसके स्टूडेंट्स को लेकर मशहूर हैं।
इन बातों में कोई सच्चाई है या नहीं यह तो नहीं पता, लेकिन जैसे ही किसी को पता चलता है कि आप यूपी बोर्ड के स्टूडेंट रहे हैं। आपको लेकर यह बातें की जाती हैं। चाहे सामने वाला आपको या आपके स्कूल को जानता हो या न जानता हो, लेकिन वो आपको लेकर अपने मन में एक छवि बना लेता है। उन्हीं में से कुछ बातें हम आपको यहां बता रहे हैं!
1. यूपी बोर्ड का एग्जाम देते समय बच्चों को यही बतया जाता है कि यहां जितनी कॉपी भरोगे, उतने ज्यादा नंबर मिलेंगे।
2. इसके बावजूद चाहे आप जितना भी क्यों न लिख लें, आपको नंबर उम्मीद से कम ही मिलेंगे।
3. चाहे बच्चे ने जितनी पढ़ाई क्यों न की हो, उससे यही कहा जाता है कि यूपी बोर्ड है तो चीटिंग तो जरूर हुई होगी।
4. अगर कोई बच्चा यूपी बोर्ड में 60% नंबर भी ले आता है तो उसे 80% के बराबर माना जाता है क्योंकि यूपी बोर्ड के टीचर नंबर देने में बहुत कंजूसी करते हैं।
5. लोगों को यह भी लगता है कि जो बच्चा यूपी बोर्ड से पढ़ा हुआ है उसकी अंग्रेजी कमजोर होगी।
(यह प्रयोग सिर्फ आपको हंसाने के लिए किया गया था और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है!) है न?
http://www.firkee.in/lifestyle/viral-and-trending-annoying-things-which-every-up-board-student-have-to-listen