साइकल पर चलने वाले इस लड़के ने एमपी में बड़े-बड़ों की नींद उड़ा दी है। दो साल में इनके 80 सिक्यूरिटी गार्ड बदल चुके हैं। कई गार्ड शिकायत करते हैं कि ये बिना बताए गायब हो जाते हैं। ये हैं व्यापमं घोटाले से जुडे हुए Whistleblower आशीष चतुर्वेदी। साइकल पर चलने वाले आशीष को पुलिस मि. इंडिया मानने लगी है, जो अपनी साइकल सहित कई बार गायब हो जाते हैं और उनका सिक्यूरिटी गार्ड खोजता रहता है। यह है मामला...
-व्यापमं की मेडिकल परीक्षा में सूचना के अधिकार का इस्तेमाल करके आशीष चतुर्वेदी कई राज उजागर कर चुके हैं। कोर्ट के आर्डर पर उन्हें मप्र सरकार ने हथियारबंद सिक्यूरिटी गार्ड उपलब्ध कराया है।
-दो साल से सरकार उन्हें सिक्यूरिटी दे रही है, लेकिन उनकी सुरक्षा में लगे गार्डों और पुलिस अफसरों का आरोप है, कि कई बार आशीष रहस्यमय तरीके से गायब हो जाते हैं।
-इन आरोपों के जबाव में आशीष कहते हैं कि मैं क्या कोई फिल्म की तरह मिस्टर इंडिया हूं, जो गायब हो जाऊं। मैंने कोई घड़ी जैसा गैजेट नहीं पहना है।
पुलिस अफसर धमकाते हैं आशीष को
-अभी हाल ही में उन्हें झांसी रोड थाने के टीआई राजकुमार शर्मा ने धमकाया और गार्ड वापस ले लिया। साइकल पर घूमने वाले आशीष बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से उनके पास गार्ड नहीं है।
-ऐसे में यदि रहस्यमय तरीके से गायब होने आरोप लगाए तो क्या कहा जा सकता है।
यह है समस्या
-Whistleblower आशीष हमेशा साइकल से चलते हैं और आजकल के गार्ड साइकल से चलना नहीं चाहते। दरअसल गार्डों को व्हीआईपी सिक्यूरिटी में रहने की आदत है और वे एसयूव्ही व्हीकल्स में चलते हैं।
-इसलिए उन्हें सिक्यूरिटी देने से पुलिस बचती है और उनके ऊपर गायब होने का आरोप लगाती है। फिलहाल आशीष बिना सिक्यूरिटी के घूम रहे हैं और अब जल्दी ही नए राज सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं।
व्यापमं के कई मामले उजागर किए हैं आशीष ने
अपने सिक्यूरिटी गार्ड के साथ आशीष