जब भी महिलाओं के सामने करियर चुनने की बात आती है तो समाज उनके लिए कुछ काम तय कर देता है, जैसे टीचर बन जाओ फिर पूरी जिंदगी कोई दिक्कत नहीं होगी। कई ऐसे प्रोफेशन भी हैं जिसमें काम करने वाली महिलाओं का चरित्र निर्धारण लोग बहुत जल्दी कर देते हैं। मसलन फलां काम करने वाली महिलाएं बिल्कुल अच्छी नहीं होतीं। सबने अपने मन में अच्छाई और बुराई की अपनी ही एक लिस्ट बना रखी है और अपनी सहूलियत के हिसाब से वो किसी को भी किसी भी श्रेणी में रख सकते हैं।
ऐसा ही एक प्रोफेशन है सेना का। सेना में कम ही महिलाएं जाती हैं और उनको भी आमतौर पर लड़ाई के लिए नहीं भेजा जाता है। यह एक बड़ी बात है कि इंडियन एयर फोर्स में अभी तक कोई भी महिला फाइटर पायलट नहीं थी। लेकिन जल्द ही तीन लड़कियां आपको फाइटर प्लेन उड़ाती नजर आएंगी। ये लड़कियां भ्रांतियों को तोड़ने का काम रही हैं। और यही इस वीडियो में भी दिखाई गई है।
न मैं धमाकों से डरती हूं और न ही उनसे दूर भागती हूं
आमतौर पर ऐसा समझा जाता है कि लड़कियां पटाखों और धमाकों से डरती हैं और उससे दूर भागती हैं। वो तेज रफ्तार से डरती हैं और उनके आसमान में खो जाने का डर रहता है। वो नौकरी नहीं कर सकतीं। उसका बोझ नहीं सह सकतीं। वो अपनी ख्वाहिशों को पर नहीं लगा सकतीं।
लेकिन आज महिलाएं हर वो काम करने में सक्षम हैं जिन्हें कुछ समय पहले तक सिर्फ पुरुष ही अपने प्रोफेशन के रूप में अपनाते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है और बदलते समय के साथ लोगों को अपनी भी बदल लेनी चाहिए।
http://www.firkee.in/feminism/viral-and-trending-video-of-indian-air-force-ladies-ek-ladki-hu-main?pageId=1