यूपी के सीएम योगी ने सत्ता में आते ही कई बदलाव करने आरंभ कर दिए हैं. उनके सख्त रवैये को देखकर प्रशासन भी चौकन्ना दिख रहा है. शायद यही कारण है कि उनके लिए जिस तरह के ड्राइवर की तलाश हो रही है, उसमें अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं.
खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए इन ड्राइवरों को ढूंढ़ा जा रहा है. उनके काफिले में 12 गाडि़या होंगी. पर शर्त ये है कि ये ड्राइवर ऐसे हों जो ना तो पान खाते हों और ना ही गुटखा. यहीं नहीं, उन्हें किसी और नशे की लत भी ना हो.
योगी से मिलने को लगी कतारः मुलायम के बहू-बेटे के बाद अब पहुंचे BSP विधायक
गौरतलब है कि योगी कुछ समय पहले ही गुटखा, पान या नशे को लेकर सख्त रवैया दिखा चुके हैं. उन्होंने सरकारी महकमों में इनके सेवन तक पर पाबंदी लगा दी है.
खबरें आई हैं कि कुछ चालकों को पुलिस अधिकारियों ने चुना था, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को वे पसंद नहीं आए. इसके बाद नए सिरे से इनकी खोज का काम शुरू हो गया है. ड्राइवरों में नशे की लत ना होने के अलावा, सभी सफारी सूट में और शेव करके अप-टू-डेट होने की शर्त भी रखी गई है.