पाकिस्तान में एक व्यक्ति 25 साल से पत्ते और लकड़ियां खाकर जिंदा है। खास बात ये है कि अपनी इस आदत की वजह से वह कभी बीमार भी नहीं पड़ा। पंजाब प्रांत के गुजरांवाला जिले के रहने वाले 50 वर्षीय महमूद बट्ट ने बेरोजगारी की वजह से खाना नहीं जुटा पाने के कारण 25 वर्ष की उम्र से पत्तियां खाना शुरू किया था।
गरीबी ने बना दिया ऐसा
बट्ट ने बताया कि उसका परिवार बहुत गरीब था। बट्ट ने कहा, मैंने तय किया कि गलियों में भीख मांगने से अच्छा है कि लकड़ियां और पत्ते खाऊं। पत्ते और लकड़ियां खाना अब मेरी आदत बन गई है।
बरगद के पत्तों को चाव से खाते हैं
बट्ट ने बताया कि उन्हें बरगद के पेड़ के पत्ते खाना बहुत पसंद है। कुछ वर्षों के बाद जब बट्ट को काम मिला और वह भोजन जुटाने लायक हो गए तब भी उनसे ये आदत नहीं छूटी।
गधा गाड़ी ढोकर चलाते हैं घर
बट्ट आज अपनी गधा गाड़ी पर सामान ढोकर रोजाना 600 रुपये कमा लेते हैं। बट्ट के पड़ोसी गुलाम मोहम्मद ने कहा कि बट्ट कभी डॉक्टर के पास नहीं गया है। खाने की इस आदत की वजह बट्ट अपने इलाके में बहुत चर्चित है। उसके पड़ोसी ने बताया कि अक्सर रास्ते में अपनी गधा गाड़ी रोक कर बट्ट को पेड़ों से ताजा पत्ते तोड़ कर खाते हुए देखा जा सकता है।
साभार