कल भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ और एक बार फिर पाकिस्तान हमेशा की तरह चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच हार गया। लेकिन इसके पीछे के कुछ तकनीकी कारण थे जिनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। हम आपको बताने जा रहे हैं!
- शशि थरूर ने पाकिस्तानी टीम को धमकी दी थी कि अगर वो गलती से जीते तो वो अपनी "exasperating ferrago of distortions" वाली अंग्रेजी में आकर उनसे पोस्ट मैच इंटरव्यू लेंगे।
- पाकिस्तान के स्टार नासिर खान जान ने यह धमकी दी थी कि अगर इंडिया जीत गया तो वो अपने प्यारे-प्यारे नाखून काट लेंगे, पाकिस्तान की टीम को उनके नाखूनों से बेहद प्यार है।
- पाकिस्तान के हारने की एक वजह उनके टीम का एक ऐसा प्लेयर रहा जिसने ऐन मौके पर उन्हें धोखा दे दिया। पाकिस्तान के कप्तान को यह पूरी उम्मीद थी कि बारिश उनको जरूर जितवाएगी। लेकिन वो भी दगा दे गई!
- पाकिस्तानी टीम को यह बात पता थी कि उनके देश के सारे टीवी पुराने हो गए हैं, ऐसे में टीम ने अपनी यह जिम्मेदारी समझी कि इस मैच को हारकर वो अपनी आवाम को नए टीवी लेने का मौका दे सकते हैं। (सारे टीवी फूटने जो हैं)
- पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर ही अपनी पहली जीत का कोटा पूरा कर चुके थे।
- आज विश्व पर्यावरण दिवस को देखते हुए पाकिस्तानी टीम ने यह जिम्मेदारी समझी कि वो अपने देश को पटाखे फोड़कर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का 'मौका' कतई न दें।
http://www.firkee.in/lifestyle/funny-technical-reasons-of-pakistan-loosing-india-vs-pakistan-match-of-champion-s-trophy-2017