दुनिया में सात अजूबे हैं, आठवां हरियाणा पुलिस ने एक धान के खेत में बो दिया... कमाल की बात है कि अजूबा बोते ही उग आया! सीएम साब का डंडा हुआ तो खाकी ने जलालत से बचने के लिए अफरा-तफरी में ऐसी जगह दफ्तर खोल लिया जहां चिड़िया तक चूं करने नहीं जाती, यानी ठीक बीचों-बीच धान के खेत में। ... तो हुआ न यह दुनिया का आठवां अजूबा!
पुलिस वालों ने इस खास पुलिस चौकी को अफरा-तफरी में जरूर इजाद किया, लेकिन अब छोड़ने को तैयार नहीं हैं, तब भी जब उन्हें खास ताजमहल वाले सफेद संगमरमर से बनी चौकी दी जाए। वजह साफ है, धान के खेत में हवा नैचुरल मिल रही है... और कोई धान बोने वाला भी नहीं!
पानी नहीं है, बिजली भी नहीं है... फोन चार्ज करें तो कैसे? यह एक अबूझ सवाल बना हुआ है। ऊपर से टॉयलेट नहीं है... मतलब साहब खेतों में...
क्या है पूरा मामला?
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर इस चौकी को पुलिसकर्मियों ने खुद तैयार कर लिया वो भी चोरी छिपे। मीडिया को पता लगा तो दुनिया इस चौकी के बारे में जानकर हक्की-बक्की रह गई। चौकी खुलने की ही देरी थी कि यहां 3 केस भी दर्ज हो गए।कहा जाता है इस जगह पर 1526 में बाबर और पहले के सम्राटों में युद्ध हुआ था। अब 24 घंटे में इस चौकी को बनाकर एक कमरे में 10 पुलिसकर्मी हालातों से युद्ध लड़ रहे हैं।
साभार - http://www.firkee.in/lifestyle/police-station-in-paddy-field-in-haryana-kala-amb-panipat?pageId=1