फोटोशॉप एक ऐसा हथियार है जिससे लोग एक से एक बेहतरीन कला के नमूने पूरी दुनिया में प्रदर्शित कर रहे हैं। अर्थ का अनर्थ करने के लिए यह सबसे बेस्ट टूल है। कुछ लोगों ने इसे अपनी फुल टाइम जॉब मान लिया है और वो दिन भर कंप्यूटर के सामने बैठकर यही कलाकारी बनाते रहते हैं। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे अब पेंटिंग करने के जमाने गए और फोटोशॉप का वर्चुअल पेंट ब्रश ही सबने थाम रखा है।
आपने इंटरनेट पर ऐसी कई तस्वीरें देखी होंगी जिनको लोगों ने बिगाड़ा होता है। यह तस्वीरें एक नजर में देखने में बिल्कुल आम लगती हैं लेकिन फिर आपसे पूछा जाता है कि बताइए इस तस्वीर के साथ क्या गड़बड़ है। इमगर पर एक बार फिर ऐसी तस्वीर अपलोड की गई और लोगों से पूछा गया कि इसमें क्या खास है। हम भी आपको वो तस्वीर दिखाने जा रहे हैं और आपको बताना है कि इस तस्वीर के साथ आखिर क्या दिक्कत है।
आपको दिखा क्या?
बहुत से लोगों ने काफी समय लगाकर इसमें गलती ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे लेकिन वहीं कुछ लोगों ने तुरंत ही पहचान लिया।
असल में इन लड़कियों के पीछे जितने भी लोग भीड़ में चल रहे हैं उन सभी का चहरा एक ही है। यानी एक ही व्यक्ति के चहरे को सबके चहरों पर फोटोशॉप करके चिपका दिया गया है। शायद आपका भी ध्यान इस तरफ नहीं गया होगा। आप भी इसे अपने दोस्तों को भेजिए और उनकी आंखों और दिमाग का टेस्ट लीजिए।
http://www.firkee.in/lifestyle/viral-and-trending-image-of-girls-which-have-some-problem-can-you-find-it?pageId=1