अब वह दिन दूर नहीं जब रोबोट इस दुनिया पर राज करेंगे! अरे भई यह हम नहीं, लोग कहते हैं, वैसे देखा जाए तो सही करते हैं। आधुनिक युग में हर आदमी रोबोट हुआ जा रहा है। कहने को हाड़-मांस, लेकिन काम तो रोबोट जैसा ही करता है न!... दिन-रात! खैर, दुबई पुलिस में एक रोबोट की भर्ती हुई है। सुनने में अटपटा लगे लेकिन यह वाकई में सच है। दुबई में तीन दिवसीय गल्फ सूचना सुरक्षा एक्सपो और कॉन्फ्रेंस में रोबोटकॉप को सामने लाया गया।
यह दुबई पुलिस के लिए काम करेगा। 2030 तक यहां की सरकार ऐसे रोबोट की फोर्स तैयार करना चाहती है, जिसका यह पहला उदाहरण है।
5 फीट 5 इंच की लंबाई वाले रोबोकॉप का वजन 100 किलो है। रोबोकॉप छह भाषाएं बोल सकता है और इसे लोगों के चेहरों के भाव पढ़ने के लिए विकसित किया गया है। हालांकि तीन दिवसीय एक्सपो के बाद यह महसूस किया गया कि रोबोट को और विकसित किए जाने की जरूरत है, ताकि यह लोगों की निजी जिंदगी से जुड़ी मामलों को भी समझ सके।
जुर्माना भरने, केस दर्ज करने में भी करेगा मदद
रोबोकॉप की खास बात यह है कि इसके जरिये लोग जुर्माना भर सकते हैं और अपराध से जुड़ी रिपोर्ट दाखिल कर सकते हैं। यही नहीं, रोबोकॉप पुलिस हेडक्वार्टर से आने वाले संदेशों को रिसीव कर सकता है और वहां संदेश भेज सकता है। दुबई पुलिस की स्मार्ट सर्विस के डायरेक्टर जनरल खालिद नसीर अल रजाक्की के मुताबिक, ‘यह दुबई पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
यह कदम इस बात का भी आभास कराता है कि स्मार्ट शहरों में जिस तकनीक की जरूरत है, दुबई उसका लीडर है। रोबोकॉप का लक्ष्य शहर को सुरक्षित बनाना और लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाना है। यह लोगों से बात करने की क्षमता रखता है। जनता से हाथ मिलाता है, उन्हें सैल्यूट देता है और सबसे अच्छी बात कि उन्हें जरूरी जानकारी दे सकता है।’
हालांकि यह साफ नहीं है कि दुबई की सड़कों पर इस रोबोकॉप का काम कब शुरू होगा। अब जरा सोचिए कि भारत में अगर पुलिस में रोबोट भर्ती होगा तो उसके सामने क्या चुनौचियां होंगी?
साभार
http://www.firkee.in/omg/oh-teri-ki/dubai-gets-its-first-robot-policeman-when-this-robocop-will-come-to-india?pageId=1