भारत के इतिहास का एक दौर था जब आज़ादी से पहले पाकिस्तान और हिन्दुस्तान एक थे. मगर 15 अगस्त 1947 को भारत को हज़ारों कुर्बानियां देकर ब्रिटिश हुकूमत से आज़ादी तो मिल गई, लेकिन देश का बंटवारा दो राष्ट्रों यानी कि हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के रूप में हो गया. भारत के दो टुकड़े होंगे इसी शर्त पर अंग्रेजों ने भारत को आज़ाद किया था. आपको बता दें कि भारत का बंटवारा माउंटबेटन योजना, भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के आधार पर हुआ था. मगर आज़ादी से पहले पाकिस्तान में स्थित लाहौर उस वक़्त हिंदुस्तान का दिल था. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाहौर क्रान्ति का मुख्य केंद्र होने के साथ-साथ शिक्षा का भी प्रमुख केंद्र था. लाहौर के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि आज़ादी के लिए हुई लड़ाइयों और आन्दोलनों के इतिहास के बहुत से किस्से यहां से जुड़े हुए हैं. जब लाहौर हिन्दुस्तान का हिस्सा था, तब वहां के लोग कैसे रहते थे, जीविकोपार्जन के लिए क्या करते थे, कैसे अपना पेट भरते थे, जैसे कई सवालों के जवाब हम आज कुछ तस्वीरों के माध्यम से आपके लिए लेकर आये हैं.