यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे और फनी पोस्ट्स हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे।
नेताजी का टोटका
नेताजी — आप लोग कौन हैं ?
किसान — हम लोग किसान हैं ।
नेता — आप लोगों के पैर में ये कीचड़ क्यों लगा है ?
किसान — हम लोग खेत में काम करके आ रहे हैं ।
नेता — अगली बार हमारी सरकार आएगी तो पूरे खेत में हम टाइल्स लगवा देंगे, जिससे आप लोगों को कीचड़ में काम नहीं करना पड़ेगा ।
किसान अभी कोमा में है ...
सबसे कड़वा सत्य
एक कड़वा सत्य…
एक औरत जब गुस्सा हो जाती है
तो
एक घंटे में सब कुछ पैक कर लेती है ।
मगर जब कही घूमने जाना हो तो एक हफ्ते तक सामान पैक नही होता है...
चप्पल की खरीददारी
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार :
बहन, रहम कर थोड़ा,
उसमें मेरा LUNCH है..
जबरदस्त बारगेनिंग..
लड़की – भैया कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ
दुकानदार – ये लो मैडम जालीदार साड़ी है
लड़की – वाओ कितने की है ?
दुकानदार – 2 हजार की
लड़की – भैया सही पैसे लगाओ
मैं तो हर बार आपकी ही दुकान से ले जाती हूँ
दुकानदार –
कुछ तो रहम करो मैडम
ये दुकान कल ही नयी खुली है ..
बादाम का स्वाद..
बीवी बादाम खा रही थी
पति बोला मुझे भी taste कराओ
बीवी ने एक बादाम दे दिया
पति : बस एक
बीवी हाँ, बाकी सबका भी ऐसा ही #Taste है।
5 करोड़ बनाम बीवी..
कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि “आपकी नजर में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”
कसम से मैने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर नाम नही बताया क्योंकि शाम को घर भी जाना था..
साभार - http://www.firkee.in/trending/a-bitter-truth-about-women-is-really-funny