एआईएडीएमके नेता शशिकला को जेल में मिल रही वीआईपी सुविधाओं का खुलासा करने वाली कर्नाटक की डीआईजी जेल डी.रूपा को सजा के रुप में उनका तबादला कर दिया गया है। डीआईजी रुपा को अब ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डी रूपा ने पुलिस महानिदेशक (जेल) एच एस सत्यनारायण राव को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें शशिकला पर आरोप थे कि बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। उनके लिए एक विशेष रसोईघर तैयार किया गया है। और राजनीति क गलियारों में चर्चा थी कि शशिकला ने इस सुविधा को देने के बदले वरिष्ठ जेल अधिकारियों ने दो करोड़ रुपए की रिश्वत ली।
उमा भारती को कर चुकी है गिरफ्तार
रूपा 13 साल पहले उस वक्त भी सुर्खियों में आईं थी जब मध्यप्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को गिरफ्तार करने के लिए वह कर्नाटक के हुबली शहर से भोपाल आ गई थी।