आखिरकार वो तारीख आ ही गई, जिसका किसी जियो यूजर को इंतजार नहीं था. 31 मार्च को जियो की फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस खत्म हो रही है. 1 अप्रैल से यूजर्स को इसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे. जियो की पेड सर्विस की अनाउंसमेंट मुकेश अंबानी ने फरवरी में ही कर दी थी, जिसके मुताबिक जियो यूजर्स 1 से 31 मार्च के बीच 99 रुपए देकर जियो की प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं. इसके बाद सालभर तक हर महीने 303 रुपए देने पर फ्री डेटा और कॉलिंग वाली सर्विस जारी रहेगी.
यानी अब आपको फैसला करना है कि आप जियो के प्राइम मेंबर बनेंगे या किसी दूसरी कंपनी की सर्विस लेंगे. ऐसे में आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि किस कंपनी के प्लान सस्ते हैं और किसका नेटवर्क बेहतर है. जियो के मुकाबले मार्केट में बने रहने के लिए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और BSNL जैसी सारी बड़ी कंपनियां इसी के प्राइस कैप में कई प्लान अनाउंस कर चुकी हैं.
तो हम आपको बता रहे हैं इन सभी कंपनियों के ऑफर्स के बारे में, ताकि आप डिसाइड कर सकें कि आपको किसकी सर्विस यूज करनी है:
#1. रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन और फिर 303 रुपए का रीचार्ज पैक
1 अप्रैल से जियो यूज करने के लिए आपको पहले 99 रुपए की प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी, जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च है. इसके बाद 30 अप्रैल, 2018 तक आपको हर महीने 303 रुपए का रीचार्ज कराना पड़ेगा. 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस पैक में आपको कुल 28 जीबी 4जी डेटा मिलेगा और हर नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री रहेगी. 28 दिनों तक मिलने वाले 28 जीबी डेटा में से आप रोजाना 1 जीबी डेटा ही खर्च कर सकेंगे. जियो प्राइम के पोस्टपेड यूजर्स को इतनी ही कीमत पर 30 जीबी डेटा मिलेगा.
अगर आप रोजाना 1 जीबी से ज्यादा 4जी डेटा चाहते हैं, तो आपको 499 रुपए का रीचार्ज कराना पड़ेगा, जिसमें 28 दिनों तक 56 जीबी, यानी रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा. पोस्टपेड यूजर्स को इतनी ही कीमत पर 60 जीबी 4जी डेटा मिलेगा.
#2. जियो का ‘एक पर एक फ्री’ वाला ऑफर
अगर आप जियो की प्राइम मेंबरशिप ले चुके हैं और इसके बाद ‘एक पर एक फ्री’ (Buy One Get One Offer) वाला ऑफर लेते हैं, तो 499 के रीचार्ज पर आपको 120 जीबी डेटा अलग से फ्री मिलेगा. इसी के तहत अगर आप 303 रुपए का रीचार्ज कराएंगे, तो आपको 60 जीबी डेटा फ्री मिलेगा.
वैसे जियो यूजर्स की मानें, तो इसमें नेटवर्क की बहुत परेशानी है. डेटा हमेशा एक ही स्पीड का नहीं मिलता और कई बार मिलता ही नहीं. देर रात या छोटे शहरों में ये दिक्कत ज्यादा है. सबसे ज्यादा परेशानी तो बात करते समय आती है, क्योंकि इसमें आवाज और कॉल कटने की शिकायतें बहुत आ रही हैं. हो सकता है कि पेड सर्विस शुरू होने के बाद ऐसा न हो, लेकिन अभी तक तो यूजर्स इसे झेल ही रहे हैं.
#3. एयरटेल ने इतने की कीमत 345 रुपए रखी है
जियो से टक्कर लेने के लिए एयरटेल ने 345 रुपए का प्लान उतारा है, जिसमें प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों के लिए 28 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. पर इसमें एक तिकड़म है. इसमें आप रोजाना 1 जीबी डेटा यूज कर सकेंगे, लेकिन दिनभर में आप सिर्फ 512 एमबी डेटा ही यूज कर पाएंगे. बचा हुआ 512 एमबी डेटा आपको रात के 12 से सुबह 6 बजे तक के लिए मिलेगा.
अगर आप ये रेस्ट्रिक्शन हटाना चाहते हैं, तो आपको 549 रुपए का रीचार्ज कराना पड़ेगा. इसमें भी आपको रोजाना एक जीबी डेटा ही मिलेगा, लेकिन कोई लिमिट नहीं होगी.
345 और 549, इन दोनों रीचार्जेस में आपको फ्री कॉलिंग भी मिलेगी, लेकिन कुछ दायरों के साथ. इनमें आपको 1200 लोकल और STD फ्री मिनट मिलेंगे, जिनके बाद 30 पैसे प्रति मिनट की दर से पैसे लगेंगे. साथ ही, सप्ताहभर में 100 यूनीक यूजर्स से बात करने पर प्लान के बाकी सारे दिनों के लिए आपको 30 पैसे प्रति मिनट की दर से पैसे देने होंगे.
#4. एयरटेल सरप्राइज ऑफर
अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए एयरटेल ने 13 मार्च से एक सरप्राइज ऑफर शुरू किया है, जिसमें यूजर्स को तीन महीनों तक हर महीने 10 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान में डेटा यूज करने पर कोई रेस्ट्रिक्शन नहीं होगा. आप एक दिन में जितना चाहे डेटा यूज कर सकते हैं. यूजर्स 31 मार्च तक माइ जियो ऐप पर जाकर ये डेटा क्लेम कर सकते हैं, जो उनके अकाउंट में जोड़ दिया जाएगा.
#5. अब वोडाफोन की बारी
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वोडाफोन ने 346 रुपए का एक प्लान निकाला है, जिसमें यूजर्स को 28 जीबी हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी. दूसरी कंपनियों की तरह वोडाफोन यूजर्स भी रोजाना 1 जीबी डेटा ही यूज कर पाएंगे.
हालांकि, इसके अलावा वोडाफोन कस्टमर्स को कंपनी की तरफ से भी नए प्लाना का मेसेज भेजा गया है. 348 रुपए के इस प्लान में 28 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और रोजाना 50 एमबी डेटा मिलेगा. यूजर अपने हैंडसेट के हिसाब से 3जी या 4जी डेटा यूज कर पाएगा. मेसेज के मुताबिक अगर आपके पास 4जी हैंडसेट है, तो आपको 974 एमबी 4जी डेटा अलग से मिलेगा. इस मेसेज में ये ऑफर लिमिटेड होने की कोई जानकारी नहीं है.
#6. और BSNL भी तो है
BSNL ने 339 रुपए का एक स्पेशल टैरिफ वाउचर लॉन्च किया है, जिसमें आपको 28 दिनों तक रोजाना 2 जीबी 3जी डेटा यूज करने के लिए मिलेगा. यानी महीनेभर के लिए आपको कुल 56 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही, इस प्लान के तहत आप BSNL यूजर्स से अनलिमिटेड और दूसरे नेटवर्क्स पर दिनभर में 25 मिनट तक फ्री में बात कर सकते हैं. इसके बाद आपको 25 पैसे प्रति मिनट की दर से पे करना होगा.
#7. आइडिया ऐसा ही कुछ 348 रुपए में दे रहा है
348 रुपए के प्लान में आइडिया 28 दिनों तक रोजाना 500 एमबी हाई स्पीड डेटा और सभी नेटवर्क्स पर फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रहा है. इस हिसाब से आइडिया 28 दिनों में कुल 14 जीबी डेटा देगा. हालांकि, आइडिया का ये नया ऑफर लेने के लिए आपके पास 4जी हैंडसेट होना जरूरी है (4जी सिम नहीं, सिर्फ हैंडसेट). आइडिया ने ये प्लान ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा है, जो कम डेटा यूज करते हैं.
हां, इन कंपनियों के प्लान देखने के बाद ध्यान देने वाली एक बात ये है कि सिर्फ जियो ही हर जगह, हर समय 4जी डेटा देने का वादा कर रहा है. BSNL अपने यूजर्स को सिर्फ 3जी डेटा ही देगा, जबकि वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया अलग-अलग टर्म्स और कंडीशंस के तहत 4जी डेटा दे रहे हैं.
तो सारे ऑफर्स आपके सामने हैं. अब आप बातें ज्यादा करते हैं या डेटा ज्यादा यूज करते हैं, इसके हिसाब से कंपनी और प्लान चुन लीजिए. अपन चलते हैं.