हमारे अभी वाले पीएम पिछले वाले पीएम से इस मामले में अलग हैं. वो तो एकदम चुपचाप रहते थे. ये वाले हंसने हंसाने के शौकीन हैं. उनकी स्पीच तो सुनते ही होगे. राहुल गांधी की मिमिक्री भी अच्छी कर लेते हैं. फिर जब से दफ्तर जॉइन किया है, एक भी छुट्टी नहीं ली. दिमाग पर बड़ा स्ट्रेस हो जाता होगा न. तो वो उसे कम करने के लिए क्या करते हैं? खाली समय में राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी वाली क्लिप्स देखते हैं. अमा हम नहीं कह रहे हैं, राजू ने खुद कहा है. हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया जिसमें ये बात कही.
अभी कई कॉमेडियन कीवर्ड बने हुए हैं. कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और उनकी पूरी टीम. ये लोग प्लेन में भी लड़ लेते हैं इतना टाइम है इनके पास. लेटेस्ट ये है कि राजू के बारे में कहा जा रहा है कि वो सुनील ग्रोवर के साथ नए शो में आ सकते हैं. खैर वो सब बात छोड़ो, पता नहीं सही है कि अफवाह. लेकिन जो बात बंदा अपने मुंह से कह रहा है वो तो मानना ही पड़ेगा न.
तो राजू ने कहा उनकी कई मौकों पर पीएम से मुलाकात हुई है. राजू के मुताबिक एक मुलाकात में पीएम ने कहा “राजू जी आपका काम देखकर वाकई मजा आता है. आपका ऐसा है कि सब नैचुरल लगता है. इतना काम है कि टाइम नहीं मिल पाता. लेकिन जब कभी मिलता है तो आपके कुछ वीडियोज देखता जरूर हूं.”
और सुनो क्या कहा. बोले कि जब हमाई मुलाकात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी से होती है, तो वो कहते हैं “आपका लेटेस्ट आइटम क्या है?” फिर मैं उनको अपने ताजे चुटकुले सुनाता हूं. वो मौज में आ जाते हैं तो हमारी मस्ती में शामिल हो जाते हैं. कहिन कि मैं इन दोनों के सेंस ऑफ ह्यूमर का कायल हूं. और तो और वो मुझे टिप्स भी देते हैं. जिनको मैं अपनी स्क्रिप्ट में ऐड करता हूं जिससे नयापन बना रहता है.
ये हैं राजू श्रीवास्तव. कुछ बताने की जरूरत नहीं है इनके बारे में. जिसके पास मोबाइल है वो उनको 3gp के जमाने से डाउनलोड करके देखता आ रहा है. कॉमेडी में वो बाद में मकबूल हुए. करियर 1988 से शुरू हो गया था. तेजाब फिल्म से. 89 में मैंने प्यार किया आई, 93 में बाजीगर आई, इनमें भी छोटे छोटे रोल किए. अभिनेता का तो सबको पता है, लेकिन वो नेता भी हैं, बीजेपी के. 2014 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से टिकट मिला था. 11 मार्च 2014 को पार्टी से कहा “लेओ थामो अपना टिकट, तुम्हारे लोग हमारा साथ नहीं दे रहे.” चार दिन बाद बीजेपी में शामिल हो गए.
इनकी तरह ही बीजेपी में दो स्टार और हैं. राजू कनपुरिया हैं. मनोज तिवारी और रवि किशन भोजपुरिया स्टार हैं. मनोज 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़े. लेकिन वो जमाना पुराना हो गया. अब वो बीजेपी से लोकसभा सांसद हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से. अभी दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष हैं. इतनी जल्दी इतनी तरक्की किसकी होती है भई? तीसरे रवि किशन. वो अब तक कॉन्ग्रेस में थे. इसी यूपी चुनाव से वो बीजेपी में आ गए हैं. तो बीजेपी हो गई है महासागर जहां आकर सारी नदियां मिलती हैं. पार्टी अध्यक्ष और पीएम का मनोरंजन करती हैं.
http://www.thelallantop.com/news/raju-srivastava-narendra-modi-and-amit-shah-are-fans-of-my-jokes/