योगी आदित्य नाथ सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले कर्मठ देश भक्त हठ योगी पुरुष है।
प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शुरू के तीन दिन में ही प्रदेश के नागरिकों और प्रशासकीय अधिकारियो को शासन की सजगता का सन्देश दे दिया है। प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने कल अपने ही कार्यालय से निरीक्षण की कार्यवाही आरम्भ कर प्रदेश के सभी कार्यालयाध्यक्षों और विभागाध्यक्षो को यह कड़ा संकेत दे दिया था कि वे कभी भी ,कही भी, किसी भी समय,किसी भी कार्यालय का औचक निरिक्षण कर सकते है। निश्चित रूप से भ्रष्टाचार उन्नमूलन की दिशा में भाजपा सरकार का यह पहला कदम है ।
योगी आदित्य नाथ ने आज पूर्वान्ह हज़रतगंज पुलिस कोतवाली,थाना और महिला थाने का औचक निरीक्षण कर दिया।इसकी जानकारी महकमे के डीजीपी के अतिरिक्त अन्य किसी अधिकारी के पास नहीं थी अन्यथा सभी पुलिस कर्मी चौकन्ने और सजग रहते।पुलिस वालों को मुख्य मंत्री ने कड़े निर्देश दिये कि सभी मामलो का निस्तारण ततपरता से किया जाये और किसी भी मामले में भाई भतीजा वाद न किया जाये।
इधर मुख्य मंत्री पुलिस की कार्यशैली को समझने और देखने के लिए पुलिस महकमे में पहुचे वही दूसरी ओर उप मुख्य मंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने सचिवालय स्थित उच्च शिक्षा विभाग के अनुभागों का भी औचक निरीक्षण क्र दिया। दूसरे उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्या योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विभागीयअधिकारियो को प्रशासकीय गुणवत्ता बानाये रखने के सम्बंध में दिशा निर्देश देते देखे गये।कुछ भी हो मुख्य मंत्री और उनके सहयोगियो के औचक निरीक्षण का असर सचिवालय परिसर में साफ़ दिखाई दिया।सचिवालय प्रशासन विभाग के जो अधिकारी एयर कंडीशन कमरो से बाहर नहीं निक्सलते थे,सभी भवनों में साज सज्जा और सफाई का काम खुद सुनिश्चित कर रहे थे। अनुभागों में पुरानी पत्रावलियों को नष्ट करने का काम भी प्रगति पर था।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनता राहत की सास ले रही है।चोर,लुटेरे और मनचले शहर से विलुप्त होते दिखाई दे रहे है।चारो और बाजार,चौराहो,नुक्कड़ों और स्कूलों के बाहर योगी अफिट्य नाथ और उनके कामो की सराहना ही की जा रही है।बिना किसी विशेष सुरक्षा के साहसिक कदम उठाने के लिए जनता योगी आदित्य नाथ को खतरों का खिलाड़ी की संज्ञा दे रही है।