एक समारोह का हिस्सा बनने क्रिकेटर इरफान पठान शहर पहुंचे। मीडिया से रू-ब-रू इरफान ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा ही एक खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है, लेकिन मेरे लिए खिलाड़ी के साथ-साथ एक भारतीय खिलाड़ी होना उससे भी गर्व की बात है। इस दौरान लाइफ के कुछ किस्से शेयर करते हुए इरफान ने बताया कि एक बार पाकिस्तान में एक लड़की ने एक अटपटा सवाल पूछा, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया था। पढ़ें पाक छात्रा का सवाल...
इरफान पठान ने लाहौर का एक वाक्या सुनाया। उन्होंने कहा कि जब लाहौर की एक कॉलेज छात्रा ने मुझसे सवाल किया था कि आप मुसलमान होकर इंडिया के लिए क्यों खेल ते हो, तब मैंने कहा था मुझे भारतीय होने का गर्व है।
- यह घटना आज भी मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। हालांकि क्रिकेट करियर के दौरान ऐसी कई घटनाएं हुई, जिसपर मैं गर्व कर सकता हूं।
- उन्होंने कहा कि पदार्पण मैच के पहले टीम इंडिया के कप्तान सौरभ गांगुली से मिली इंडिया कैप मेरे लिए सबसे यादगार क्षण है।
- टी-20 विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी होने के नाते मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं, क्योंकि मैं उस विश्व विजेता टीम का सदस्य रहा।
- इसके अलावा पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में मैन ऑफ दी मैच बनना भी मेरे लिए रोमांचक रहा।
- खेल ने दुनिया भर में मुझे और मेरे परिवार को विशेष पहचान दिलाई है। आज में आप सभी के बीच अतिथि के रूप में बैठा हूं, जो इसकी ही देन है।
नर्वस था हैट्रिक लेने से पहले
- एक मजबूत ऑल राउंडर के रूप में उभरे पठान ने कराची की हैट्रिक को अविस्मरणीय क्षण करार दिया।
- उन्होंने कहा कि मैं उस ओवर के दौरान नर्वस था, क्योंकि उस मैच से पहले मैं हैट्रिक विकेट लेने के दो मौके गंवा चुका था।
- लेकिन मैंने तीसरी गेंद डालने से पहले खुद से बात की और सब कुछ ऊपरवाले पर छोड़ दिया।
उमेश का प्रदर्शन सराहनीय
- नागपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उमेश यादव अपनी तेजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को डराते हैं।
ग्रीन हाउस बना ओवरऑल चैंपियन
- इनटैक्स 2017 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रीन हाउस ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली।
- पठान ने ग्रीन हाउस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता हाउस ने क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के खिताब पर कब्जा जमाने के साथ कुल 549 से अधिक अंक जुटाया।
- वहीं ब्लू हाउस 441 लेकर दूसरे, रेड हाउस 401 अंक के साथ तीसरे और येलो हाउस 242 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा।
- ब्लू हाउस के जे नागराज और रेड हाउस की निव्या शेट्टी को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के श्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में एनएडीटी के प्रिंसिपल डायरेक्टर श्री झा की विशेष उपस्थिति रही।