हमारे देश में लड़कियों को खेल ने की आज़ादी कम ही दी जाती है. हम शुक्रगुज़ार हैं, उन महिला खिलाड़ियों के जिनके कारण अब लड़कियां भी स्पोर्ट्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगी हैं.
लेकिन आज भी महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों की अपेक्षा कम तवज्जो दी जाती है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है क्रिकेट, हां वही खेल, जिसे अब देशभक्ति से जोड़कर देखा जाने लगा है. पुरुषों के क्रिकेट मैच में स्टेडियम खचाखच भर जाते हैं. वहीं महिलाओं के वर्ल्ड कप मैच में भी स्टेडियम खाली रह जाते हैं.
हम 2017 में जी रहे हैं या 1917 में कभी-कभी ये फ़र्क करना मुश्किल हो जाता है. महिला क्रिकेट का वर्ल्ड कप होने वाला है. इस मौके पर एक पत्रकार ने भारतीय टीम की कप्तान मिथाली राज से एक अजीब सा सवाल पूछ डाला.
मिथाली राज, Opening Dinner में शामिल होने गईं थी. वहीं एक पत्रकार ने उनसे पूछा,
'पुरुष क्रिकेट में, भारतीय और पाकिस्तानी टीमों में से आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है'?
सवाल अटपटा था क्योंकि डिनर तो महिला क्रिकेटरों की शान में रखी गई थी. पर मिथाली ने वो जवाब दिया किया सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.
'क्या आपने यही सवाल पुरुष खिलाड़ियों से पूछा है? क्या आपने कभी पुरुष खिलाड़ी से पूछा है कि उसकी पसंदीदा महिला खिलाड़ी कौन है? मुझसे हमेशा ये सवाल पूछा जाता है, जबकि आपको ये पूछा जाना चाहिए कि मेरी पसंदीदा महिला खिलाड़ी कौन हैं?'
ट्विटर पर भी मिथाली के इस जवाब की तारीफ़ें हो रही हैं.
इस जवाब के बाद मिथाली बहुत से लोगों की Favorite बन गईं.
FollowAttagirl #MithaliRaj. With that response she certainly takes a giant leap towards becoming everyone's favourite female cricketer... twitter.com/collinsadam/st …
क्या शॉट मारा आपने मैम. हमें आप पर गर्व है.
FollowBrave. Bold. A mammoth sixer by #MithaliRaj mam. A very hardly hit shot. Proud of you. All the best for #CT17. twitter.com/Syfokazi/statu …
वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें मिथाली के जवाब से आपत्ति हो गई.
बात का बतंगड़ बना दिया मिथाली ने.
@collinsadam✔Superb response from Indian skipper Mithali Raj. Asked by a reporter who her favourite male player is: "Would you ask a man that?" #WWC17 pic.twitter.com/RqgVLzXp46
Follow@collinsadam It's just a normal question. She created a scene in that.
Pure halfboil'sm.
महिला क्रिकेट बहुत कम लोग देखते हैं.
@collinsadam✔Superb response from Indian skipper Mithali Raj. Asked by a reporter who her favourite male player is: "Would you ask a man that?" #WWC17 pic.twitter.com/RqgVLzXp46
Follow@collinsadam women cricket is not famous yet. the people does not watch women cricket with keen.
मैं क्रिकेट Fan नहीं हूं, पर महिला क्रिकेट पुरुष क्रिकेट के पीछे ही रहेगी.
@collinsadam✔@CliffofDovers bullshit. they already do.
Follow@collinsadam .I am not against women's cricket.Im not even a cricket fan. Women's cricket will never be equal to mens cricket.unfortunately
ख़ैर यहां दो तरह के चेहरे दिख गए, एक वो जिन्हें महिलाओं का आगे बढ़ना अच्छा नहीं लगता और दूसरे वो जो महिलाओं की उन्नति से जलते नहीं हैं.
हम उम्मीद करते हैं की मिथाली वर्ल्ड कप घर ले आएंगी. जय हो!
Source: Storypick
साभार https://www.gazabpost.com/mithali-shuts-sexist-question-of-reporter-with-a-smash/