बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और कवि डॉ. कुमार विश्वास के बीच ट्विटर पर तनातनी का मामला सामने आया है. विवाद अमिताभ के पिता हरिवंशराय बच्चन की एक कविता को लेकर है जिसे कुमार विश्वास ने एक वीडियो में गाकर यूट्यूब पर पोस्ट किया था.
‘नीड़ का निर्माण फिर फिर’ शीर्षक वाली इस कविता के वीडियो के सम्बन्ध में जब अमिताभ बच्चन को जानकारी हुई तो उन्होंने ट्वीट करके इसे कॉपीराइट का उल्लंघन बताया और कहा कि उनकी लीगल टीम इसके खिलाफ एक्शन लेगी.
T1738- @SrBachchan Need Ka Nirman~ #HRB !! Listen in melodious voice of @DrKumarVishwas #Tarpan4 !! RT if u love it youtu.be/EIB3azVTmRspic.twitter.com/rcFMLAmZLm
this is a copyright infringement .. ! legal will take care of this
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के जवाब में कुमार विश्वास ने लिखा कि उन्हें अन्य कवियों और उनके परिवारों से प्रशसा मिली है लेकिन आपकी ओर से लीगल नोटिस. लिहाजा वह वीडियो हटा रहे हैं और उससे कमाए 32 रुपये उन्हें भिजवा रहे हैं.
Rcvd appreciation frm all poet's family but Notice frm you Sir.Deleting the Tribute video to Babuji.Sending earned Rs 32 as demanded.Pranam twitter.com/SrBachchan/sta …