हर इंसान का एक ऐसा सच होता है जिसे वो मात्र किसी अपने के साथ शेयर करता है. हमारे देश में बॉलीवुड के सितारों का बड़ा क्रेज़ है. उनकी मिमीकिरी से ले कर उनके जैसे बनने के चक्कर में लोग पगलाये हुए हैं. लेकिन उनके व्यवहार को अपनाने से कतराते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको सितारों द्वारा किये गये Confessions बतायेंगे जो आपको हैरान कर देंगे.
1. शाहरुख खान
किंग खान ने अपने Confession में कहा था कि ‘मुझे दोस्त बनाने नहीं आते.’ इस बात से पता चल ही जाता है कि वानखेड़े स्टेडियम मामला किसने खड़ा किया था.
Source: masala
2. करीना कपूर ख़ान
करीना कपूर का कहना है कि “मुझे फ्लाईट में घिसी हुई जींस पहनने के बाद अच्छी नींद आती है.”
Source: youtube
3. सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग वैसे तो ख़ुद को एक खुली किताब बताते हैं लेकिन कभी-कभी वो भी अपने राज़ छुपाते हैं. उनका कहना है कि “मैं कुंवारा हूं मैंने अपने जीवन का एक बहुमूल्य हिस्सा अपनी पत्नी के लिए बचा रखा है.”
Source: hourdose
4. सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि “आलिया भट्ट को किस करना बोरिंग था लेकिन मैं दीपिका के साथ किस कर के खुश होता.”
Source: deccanchronicle
5. आलिया भट्ट
चुलबुली आलिया ने अपने Confession में कहा कि “मुझे अंधेरे से बहुत डर लगता है इसीलिए मेरे कमरे की लाइट हमेशा चलती रहती है.”
Source: indiatoday
6. सोनम कपूर
फ़िल्म बेवकूफ़ियां में जब सोनम कपूर बिकनी में नज़र आई थी, उसके कुछ दिनों के बाद सोनम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘लंबी बांहे और बड़े कूल्हे होने के कारण मुझ पर बिकनी सूट नहीं करती.’
Source: masala
7. अर्जुन कपूर
सोनम कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने अपने Confession के दौरान सलमान की बहन अर्पिता से अपने संबंधों का ज़िक्र किया. अर्जुन ने कहा कि “अर्पिता से मेरे संबंध फ़िल्म मैंने प्यार क्यों किया के दौरान परवान चढ़ने लगे थे.”
Source: bookmyshow
8. विद्या बालन
मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन का Confession बहुत ही रिस्की है. उनका कहना है कि “मुझे घर लेने के लिए किसी को रिश्वत देनी पड़ी.” इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि “इसके बाद मैं ऐसा करने से दूर ही रहूंगी”.
Source: thehindu
9. रणबीर कपूर
रणबीर का ‘I have Cheated’ वाला ब्यान काफ़ी प्रचलित हुआ था. गौरतलब है कि यही इनका Confession है.
Source: zeenews
10. चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा का कहना है कि “मेरा चेहरा कामुक और उत्तेजक है.” दोस्तों इतनी बात कहने के लिए दिलेरी चाहिए, जो चित्रांगदा में बखूबी है.
Source: shortday
11. गोविंदा
शादी होने के बाद अपने सच को स्वीकारना बड़ा ही मुश्किल है. लेकिन गोविंदा ने कहा कि “मेरे कुछ Extra-Martial Affairs थे”.
Source: desimartini
12. काल्की कोचलिन
काल्की ने सरेआम स्वीकारा की बचपन में उनका शारीरिक शोषण हुआ था. ये बात उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कही.
Source: vagabomb
13. अनुराग कश्यप
वर्तमान समय में बॉलीवुड के जाने पहचाने लेख क, निर्माता और निर्देश्क अनुराग कश्यप को बचपन में एक शख्स ने गंदी-गंदी गालियां दे कर गरिआया था. उन्होंने कहा कि “हाल ही में मेरी उस शख़्स से मुलाकात हुई.”
Source: asiapacificscreenacademy
14.ऋतिक रोशन
ऋतिक अपने बचपन को याद कर बहुत दुखी होते हैं. वो कहते हैं कि “बचपन में हकलाना मेरी सबसे बड़ी कमजोरी थी जिसने मेरे बचपन को तबाह कर के रख दिया.”
Source: bollyarena
Source: filmibeat
साभार - https://www.gazabpost.com/ansune-sach-sitaron-ke