वर्ल्ड प्रेस फोटो जर्नलिस्ट अवॉर्ड्स की घोषणा हुई है. इसमें साल 2016 की सबसे चर्चित जर्नलिस्टिक फोटोज चुनी गई हैं. इस कॉन्टेस्ट में दुनिया भर से 80,408 फोटोज आई थीं. इनमें कई तस्वीरें ऐसी हैं जो आपने देख रखी होंगी, तो कुछ ऐसी भी हैं जो नज़रों से बच गई होंगी. इनमें से ज़्यादातर तस्वीरें ऐसी हैं जो अपने पीछे की कहानी खुद कह देती हैं. हम आपको दिखाते हैं वो सारी तस्वीरें जिन्होंने बीते साल दुनिया भर की खबरों में जगह बनाई.
1. इंस्टैंटली आइकॉनिक फोटो
फोटोग्राफर बुरहान ओज़बिलिसिकी तस्वीर को इंस्टैंटली आइकॉनिक फोटो का अवॉर्ड मिला है. अंकारा में 20 दिसंबर 2016 को रशियन राजदूत आंद्रे कार्लोव की एक पुलिसवाले ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारे के गोली चलाने और उसके बाद नारेबाज़ी करने के समय बुरहान तस्वीर खींचते रहे. ज्यूरी ने बताया कि इस तस्वीर को चुने जाते समय काफी बहस हुई. कई और अच्छी तस्वीरें भी रेस में थीं मगर ये तस्वीर दुनिया में बढ़ रही नफरत को दिखाती है इसलिए इसे चुना गया.
2. कंटेम्पररी इश्यू
9 जुलाई 2016 को अमेरिका के लुसियाना में विरोध प्रदर्शन कर रहीं लेसिहा इवांस को सुरक्षाबलों ने डीटेन किया. इवांस अश्वेतों की हक के लिए प्रदर्शन कर रहीं थी. बैटन रोफ नाम की जगह पर खींचे गए इस फोटो में सामने हथियारबंद पुलिस वालों के सामने खड़ी इवांस के चेहरे पर एक दम शांत भाव हैं. पुलिस इवांस को पकड़ कर ले गई मगर इवांस ऐसे ही शांत बनी रहीं थी.
3. डेली लाइफ
मशहूर वॉर जर्नलिस्ट पाउला ब्रॉन्सटीन की अफगानिस्तान में खींची गई तस्वीर को डेली लाइफ के लिए अवॉर्ड मिला है. साइलेंट विक्टिम ऑफ फॉरगॉटेन वॉर नाम की इस तस्वीर में युद्ध में विधवा हुई नजीबा अपने भतीजे को गोद में लिए रो रही हैं.बच्चा बम के छर्रे लगने से बेहोश है जबकि उसकी बहन इस विस्फोट में मारी जा चुकी है.
4. जनरल न्यूज़
लॉरेंट वैन दर स्टॉक ने ये तस्वीर तब खींची जब इराकी सेना मोसुल में आइसिस आतंकियों की तलाश कर रही थीं. इस तस्वीर में छोटे बच्चे हैं जो डर और सदमे की स्थिति में लोगों को देख रहे हैं.
5. लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट
इस तस्वीर को ब्लैक डेज़ ऑफ यूक्रेन नाम दिया गया है. वैलेरी मैलिनिकोव की खींची इस तस्वीर में यूक्रेन लुहंस्काया गांव में अचानक हुए हवाई हमले के बाद घर से भागते लोग हैं. वैलेरी इस प्रोजेक्ट पर 2014 से काम कर रहे है.
6. नेचर
समुद्र के अंदर की ये तस्वीर फ्रांसिस परेज़ खींची है. इस तस्वीर में स्पेन के समुद्र में एक कछुआ किनारे की तरफ तैर कर जा रहा है. कछुआ बुरी तरह से मछली पकड़ने के जाल में उलझा हुआ है.
7. पीपल
मैग्नस वैनमावन 17 साल की उम्र से प्रेस फोटोग्राफर हैं. पिछले कुछ सालों में इनकी खींची हुई तस्वीरें अलग-अलग जगहों पर इनाम जीत चुकी हैं. इस बार इनकी जिस तस्वीर को चुना गया है उसमें आइसिस के कारण शरणार्थी जीवन जीने को मजबूर 5 साल की माहा सदमे में है. तस्वीर का शीर्षक है, आइसिस ने पीछे क्या छोड़ा है.
8. स्पोर्ट
यूके में चल रही एक स्टीपलचेज़ रेस के दौरान घोड़ा कुर्सियों की लाइन से टकराकर गिरा, घोड़े पर बैठी जॉकी नीना कार्बरी हवा में उछल गईं. फोटोग्राफर टॉम जेनकिंस ने इस मोमेंट को उसी समय कैद किया है तस्वीर में हवा में उड़ती नीना दिखाई दे रही हैं.
9. स्पॉट न्यूज़
पाकिस्तान के फोटोग्राफर जमाल तारकी को स्पॉट न्यूज़ के लिए अवार्ड मिला है. इसमें 8 अगस्त 2016 को क्वेटा में हुए बम विस्फोट के बाद वकील एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. इस हादसे में 70 लोग मारे गए थे. इनमें से ज़्यादातर वकील थे जो शहर के सिविल अस्पताल के बाहर अपने साथी बिलाल अहमद की हत्या के बाद जमा हुए थे.
कुछ और तस्वीरें देखते हैं जिन्हें पहला पुरस्कार तो नहीं मिला मगर ये सारी तस्वीरें हिला कर रख देने वाली है.
# चेकोस्लोवाकिया के एक युवा चेस कंपटीशन में चेस खेल ने आए लोग क्या खेल रहे हैं देखिए
# कैमरन स्पेंसर की खींची ऑस्ट्रेलियन ओपन की इस तस्वीर के बारे में शायद कुछ कहने की ज़रूरत नहीं
एंटोनियो इबोटा की इस तस्वीर में कोई युद्ध नहीं हो रहा ये फ्लोर वॉर (आटे का युद्ध) नाम का खेल है
सींग के लिए मारा गया गैंडा
# ग्लोबल वॉर्मिंग में मर गई मोनार्क तितलियां. ये तस्वीर खूबसूरत नहीं भयावह है
# फिलीपींस की सबसे भरी हुई जेल में सीढ़ी में बंद ड्रग एडिक्ट्स
# ब्राज़ील की सड़कों पर रहने वाले परिवार की बच्ची. ओलंपिक से दूर ये नज़ारा भी है