ये तो सब जानते है, कि बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस काजोल ने अपने करियर की शुरुआत में ही एक्टर अजय देवगन से शादी कर ली थी. बरहलाल इस बारे में काजोल का कहना है, कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्यूकि वो अपने करियर से और अपने जीवन में थोड़ा रेस्ट चाहती थी. बता दे कि अजय और काजोल के दो बच्चे है, जिनका नाम न्यासा और युग है. गौरतलब है, कि बेटी के जन्म के बाद काजोल ने केवल कुछ चुनिंदा फिल्मो में ही काम किया था. जैसे कि फना, यू मी और हम, माय नेम इज खान, वी आर फॅमिली, राजू चाचा और टूनपुर का सुपरहीरो आदि फिल्मो में काम किया था.
बरहलाल उन्होंने आखिरी फिल्म शाहरुख़ खान के साथ की थी. जी हां उनकी आखिरी फिल्म दिलवाले थी. वैसे आपको बता दे कि काजोल और अजय की शादी को 17 साल हो चुके है. इसके इलावा काजोल का कहना है, कि उन्हें इस बात का पूरा यकीन था कि वो शादी के बाद भी फिल्मे करेगी. इसके साथ ही काजोल का कहना है कि उस समय मेरा शादी करने का फैसला बिलकुल सही था और तब मुझे बॉलीवुड में काम करते करते नौ से दस साल हो चुके थे. इसलिए मुझे कुछ समय के लिए शांति और काम से ब्रेक की जरूरत थी, ताकि मैं चीजों को आसानी से समझ पाउ.
इसके इलावा काजोल के मुताबिक वो एक साल में पांच से छह फिल्मे करती थी और ऐसे में वो केवल फिल्मे ही नहीं करना चाहती थी और न ही ऐसे अकेले जीना चाहती थी. जी हां इससे बाहर आने के लिए मैंने शादी करने और साल में केवल एक ही फिल्म करने का फैसला लिया. बता दे कि काजोल बचपन से ही किताबे पढ़ने की शौक़ीन है. इसके इलावा काजोल ने बॉलीवुड में अपने दम पर कदम जरूर रखा था, लेकिन उन्हें पहचान दिलाने वाले किंग खान ही है.
यही वजह है, कि शाहरुख़ खान के साथ उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती है. वैसे आपको बता दे कि इन दोनों ने साथ में दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, माय नेम इज खान, दिलवाले, करण अर्जुन, कभी ख़ुशी कभी गम आदि कई सफल फिल्मो में काम किया है.
बरहलाल ये कहना गलत नहीं होगा कि इनकी जोड़ी आज भी परदे पर वही कमाल दिखाती है, जैसा पहले दिखाती थी