हमारे देश में लोग हेलमेट सुरक्षा के लिए नहीं पहनते, बल्कि पहनते हैं पुलिस के चालान से बचने के लिए. बस 100 रुपये बचाने के लिए जान को जोखिम में डाल देते हैं. उन्हें अपने 100 रुपये जान से ज़्यादा प्यारे होते हैं. यही कारण है कि सड़कों पर बड़ी तादाद में लोग सस्ते और कमज़ोर हेलमेट पहने नज़र आते हैं. ऐेसे ही लोगों की आंखें खोलने के लिए हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें देखाते हैं, जिन्हें देख कर आपको हेलमेट का असली महत्व समझ में आएगा.
इन तस्वीरों को देख कर आपको कुछ समझ आया? कैसे बाइक चलाते वक़्त हेलमेट कितना ज़रूरी होता है. हम अकसर अपनी ज़िंदगी को सस्ती मान लेते हैं, लेकिन बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते वक़्त एक बार ज़रूर सोचिएगा कि आपकी ज़िंदगी की कीमत आपके करीबियों के लिए कितनी ज़्यादा है.
Image Source: Boredpanda
साभार - https://www.gazabpost.com/reasons-why-wearing-helmet-is-important/