योगी मुख्यमंत्री क्या बने कि उनके गेरुआ वस्त्र और खासकर योगी कट कुर्ता कि यूपी से बिहार तक डिमांड बढ़ गई हैं. बीजेपी के समर्थक से लेकर योगी के हिंदू वाहनी के कार्यकर्ता में गेरुआ कुर्ता कि होड़ मची हुई है. योगी जब विधानसभा पहुंचे तो उनके बगल में बैठे सुरेश खन्ना उन्ही के रंग में रगे लिबाज में दिखाई दिए , साथ ही पीछे बैठे दोनों विधायक भी योगी कट कुर्ता में दिखे.
लेकिन सबसे ज्यादा योगी कट कुर्ता कि डिमांड गोरखपुर के उस दर्जी के यहां बढ़ी हैं जो योगी के लिए कई वर्षो से कुर्ते सिलते आए हैं. गोरखपूर के कपूर चंद्र ट्रेलर ने बताया कि डिमांड इतनी बढ़ गई है कि रत दिन कारीगर लगाने पड़े फिर भी ग्राहकों को कुर्ता समय पर डिलवर नहीं कर पा रहे है. योगी कट कुर्ता मथुरा के दिनदयाल धम ट्रेलर के यहां भी होती है यहां भी डिमांड इतना ज्यादा है कि वह समय पर ग्राहकों को कुर्ता डिलवरी नहीं कर पा रहे हैं.
बताते चले कि पीएम मोदी के आते ही हर आदमी मोदी जैकेट पहने लगा . यहां तक कि कांग्रेस सरकार शशिथरुर भी मोदी जैकेट पहने लगे. लेकिन अब जिस तरह से योगी कि शोहरत आसमान चड़ कर बोल रही है . ऐसा लगता है कि पूरा प्रदेश योगी के रंग में रगा जा रहा हैं. उनके गोल गले कि आधे बांह कि कुत्ते कि भी मांग बेतहाशा बढ़ गई हैं.