केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को जयपुर दौरे पर थे| हम आपको बता दें कि अपने इसी दौरे के दौरान वो दूदू भी गए| दरअसल दूदू में राजनाथ सिंह का एक गाडिया लोहार परिवार के साथ उन्ही के घर पर खाना खाने का आयोजन था|
योजना के मुताबिक सब हुआ भी राजनाथ सिंह लोहार के घर पहुंचे खाना खाने लेकिन वहां जाकर…
…राजनाथ सिंह लोहार के घर खाना खाने पहुंचे तो वहां एक अजीब वाकया देखने को मिला| दरअसल राजनाथ सिंह के आव-भगत में यूँ तो लोहार ने कोई कमी नहीं रखी थी और खाने की भी तैयारी कर रखी थी| मंत्री साब घर पहुंचे तो खाना परोसा गया लेकिन तभी राजनाथ सिंह की नज़र घर में पड़ी एक चीज़ पर गयी और उन्होंने खाना छोड़ दिया और…
दरअसल दौरे पर लोहार के घर पहुंचे राजनाथ सिंह ने घर में चूल्हा देखा तो उन्होंने चूल्हे की रोटी खाने की इच्छा जताई। राजनाथ की इच्छा का सम्मान करते हुए लक्ष्मण सिंह के परिवार ने तुरंत ही चूल्हे की रोटी तैयार की। हांलाकि लक्ष्मण सिंह के घर गैस चूल्हा भी था|
गृहमंत्री की फरमाईश के बाद उनके लिए चूल्हे पर गेंहू की रोटी धीमी धीमी आंच पर सेंककर परोसी गई। रोटी के साथ ही कैर सांगरी की सब्जी और काचरी की सब्जी भी परोसी गई। इसके साथ ही रायता भी परोसा गया।
हालांकी कल्याण सिंह के घर पर उज्वला योजना से मिला गैस का चुल्हा भी था लेकिन राजनाथ ने कहा कि कभी-कभी चूल्हे की रोटी खाने का मजा ही कुछ और है और यहां खाना खाकर लगा मानो लंबे समय बाद चैन से भरपेट खाना खाया है|
राजनाथ सिंह के लिए यह परिवार पहले गैस पर ही खाना बना रहा था लेकिन जब देश के गृहमंत्री इस तरह से आपसे अपन्त्व दिखाकर चूल्हे की रोटी खाने की बात करें तो इनकार कौन कर सकता है? लिहाजा परिवार ने चूल्हे की रोटी ही राजनाथ को खिलायी|
साभार - http://insistpost.com/en/18954/rajnath-singhs-lunch-at-lohars-house/?utm_source=Social&utm_medium=UTM12