चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ब्रिगेड से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान में हार का मातम थमा नहीं है। पाकिस्तानी फैंस को सबसे ज्यादा मलाल भारत से हारने का है। कुछ फैंस का तो यहां तक कहना है कि पाकिस्तानी टीम और किसी देश की टीम से हार जाए... चलेगा, लेकिन इंडिया से नहीं हारना चाहिए। लेकिन बड़ी बात यह भी है कि पाकिस्तान में किंग कोहली की 'विराट' मांग है।
खबर है कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर डिमांड चल रही है कि 'पूरी पाकिस्तानी टीम ले लो और अपना विराट कोहली हमें दे दो'। भई मानना पड़ेगा अपने विराट को जो 'दुश्मन' मुल्क में भी अपनी परफॉर्मेंस से गदर ढाए हुए हैं।
लेकिन कोहली यहीं तक विराट, मतलब चौड़े नहीं हैं, वह दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में भी शुमार हो चुके हैं, फिलहाल वह भारत के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं। फोर्ब्स मैगजीन मे 100 खिलाड़ियों की सूची में कोहली को 89वें नंबर पर रखा है। कोहली की सलाना कमाई करीब डेढ़ अरब रुपये आंकी गई है।
भारत के सबसे 'विराट' कमाऊ क्या तोड़ पाएंगे सचिन का रिकॉर्ड?
फोर्ब्स की खबर के मुताबिक पिछले साल कोहली ने अकेले मैच फीस से ही 20 करोड़ रुपये कमाए। आईपीएल से 15 करोड़ कमाए। लेकिन सबसे ज्यादा कमाई कोहली को ब्रैंड्स के प्रमोशन से होती है। लेकिन कमाल की बात यह है कि कोहली अब फूंक-फूंक कर ब्रैंड्स प्रमोशन कर रहे हैं। करीब 6 वर्षों से पेप्सी का एड करते आ रहे कोहली ने अब उसे करने मना कर दिया। कोहली का कहना है कि वह अब और ज्यादा जनता को धोखे में नहीं रख सकते हैं, क्यों कि वह खुद जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उसके लिए दूसरों से नहीं कह सकते।
कोहली फिलहाल भारत के सबसे कमाऊ खिलाड़ी है। ब्रैंड्स प्रमोशन के लिए कोहली एक दिन का 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, पहले वह 2 से 4 करोड़ तक लेते थे।
कोहली के बारे में एक बात खास है कि तमाम कंट्रोवर्सी को वह अपने खेल पर हावी नहीं होने देते हैं, क्यों कि एक्ट्रेस अनुष्का के साथ उनके संबंधों को लेकर सोशल मीडिया अक्सर गर्म रहता है। कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी को देखते हुए उनकी तुलना कई मामलों में 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर से होने लगी है। क्रिकेट पंडित तो यहां तक कहते हैं कि कोहली सचिन का शतकों के शतक वाला रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
http://www.firkee.in/panchayat/pakistani-fans-demand-virat-kohli-and-forbes-listed-him-in-highest-paid-athlete?pageId=1