दिल की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह काम की खबर है। अगर आप घर में अपना ब्लड प्रेशर जांचते हैं तो सतर्क हो जाइए। एक शोध में दावा किया गया है कि घर में ब्लड प्रेशर की जांच करने पर 70 फीसदी बार तक गलत नतीजे निकलते हैं। इससे मरीज अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा परेशान हो जाते हैं।
शोधकर्ताओं के मुताबिक, उच्च रक्तचाप की वजहों से दुनिया में होने वाली मौतों की संख्या अधिक है। ऐसे में मरीज के लिए जरूरी होता है कि हाइपरटेंशन से दूर रहे।
कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अलर्ब की जेनिफर रिंगरोज ने बताया कि इसी के चलते यह शोध किया गया जिसमें पता लगाया जा सके कि घर में की जाने वाली ब्लड प्रेशर की जांच कितनी सटीक होती है।
रिंगरोज और उनकी टीम ने कई घरों में ब्लड प्रेशर जांचने वाली मशीनों की जांच की और पाया कि वह सही काम नहीं कर रही थीं। शोध के तहत 85 मरीजों को भी शामिल किया गया था।
जांच के दौरान एक ही मरीज के ब्लड प्रेशर की अलग-अलग नतीजे आए, जब उनकी घर में इस्तेमाल होने वाली मशीन और अस्पताल की मशीन से जांच की गई। यह शोध अमेरिकन जनरल ऑफ हाइपरटेंशन में यह शोध प्रकाशित किया गया है।
साभार
http://www.firkee.in/panchayat/home-blood-pressure-monitors-are-wrong-70-of-the-time