हर दौर में सिनेमाई पर्दे पर एक नई हीरोइन जन्म लेती हैं, जो कुछ समय तक ही बॉलीवुड की हसरत बन पाती है। ऐसा ही कुछ हुआ 90 के दशक की इन मशहूर हीरोइन्स के साथ। इन एक्ट्रेसेस ने जब बॉलीवुड में कदम रखा, तो वे रातों-रात दर्शकों के दिल में बस गईं। लेकिन आज उनकी एक झलक भी नहीं मिल पाती।
परवीन बॉबी
परवीन बॉबी अपने दौर से आगे की हीरोइन थीं। उनके अंदाज ने उन्हें बॉलीवुड की बेहतरीन हीरोइन्स में शामिल किया। लेकिन ये रहस्य अब भी बना हुआ है कि एक सफल हीरोइन अपना गोल्डन टाइम छोड़कर पर्दे से क्यों गायब हो गई।मंदाकिनी
राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मेली’ ने मंदाकिनी को एक स्टार बना दिया था। लेकिन जब उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जाने लगा तो उनकी चमक बॉलीवुड में फीकी पड़ने लगी। आज ये एक्ट्रेस कहां है किसी को नहीं पता।सलमा
साल 1982 में आई बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘निकाह’ से सफलता पाने वाली सलमा बेहद कम समय तक अपनी सफलता कायम रख सकीं। दरअसल, जैसे ही उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू किया और उनके अफेयर्स की अफवाहें बढ़ने लगीं। वैसे ही उनकी मशहूरियत भरभरा कर गिर गई।
ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी बॉलीवुड का एक विवादित नाम रहा है। वो अपने टॉपलेस फोटोशूट, बिहार एमएलए के लिए प्राइवेट डांस करने और ड्रग डीलिंग को लेकर सुर्खियों में रही हैं। उनकी इसी छवि ने उन्हें लोगों की यादों में धुधंला बना दिया।
आयशा जुल्का
अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक आयशा ने आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। उन्हें ‘जो जीता वही सिकंदर’ के बाद कई लोग पहचानने लगे, लेकिन शादी के बाद वो बॉलीवुड की दुनिया से गायब हो गईं।मीनाक्षी
मीनाक्षी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं, वो 17 साल की उम्र में ही ‘मिस इंडिया’ बन गई थीं। उन्होंने ‘हीरो’, ‘शहंशाह’, ‘दामिनी’ और साल 1997 में आई ‘घातक’ से साबित कर दिया था कि वो एक बेहतरीन एक्टर हैं। लेकिन वो इस पर्दे से क्यों गायब हुईं यह एक रहस्य है।जया प्रदा
मशहूर एक्टर्स के साथ कम करने वाली जया को पर्दे पर ज्यादातर पत्नी या बहू के रोल में ही देखा होगा। उन्होंने 1994 के बाद फिल्मों से दूरियां बना ली और राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा।http://www.firkee.in/bollywood/bollywood-actress-who-suddenly-vanished-after-creating-sensation?pageId=7