आजकल यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत शेयर की जा रही है। इस तस्वीर के साथ इसके पछे की जो कहानी शेयर की जा रही है, वह बहुत रोचक है। पढ़िए-
एक आदमी की नई-नई शादी हुई थी। उसे शादी के तुरंत बाद ऑफिस के काम से 20 दिन के लिए शहर से बाहर जाना पड़ गया। एक दिन अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए वह अचानक वापस आ गया।
फिर क्या हुआ? क्लिक करें...
पत्नी भी पति को अचानक वापस आया देखकर बहुत खुश हुई। फिर पति ने अपनी खूबसूरत पत्नी की एक फोटो क्लिक की। जब भी वह काम से बाहर जाता, अपनी पत्नी की वह फोटो जरूर साथ ले जाता। एक बार ऐसे ही जब वह काम के सिलसिले में घर से बाहर था, तो एक शाम वह यही तस्वीर देख रहा था। अचानक उसे तस्वीर में कुछ ऐसा दिखा कि वापस आकर उसने अपनी पत्नी की तलाक दे दिया।
क्या आप बता सकते हैं कि इस तस्वीर में ऐसा क्या है, जिसे देखकर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया?अगर नहीं समझ आया हो तो आगे क्लिक करें...
अब कुछ नजर आया? बेड के कोने पर गद्दे के पीछे से एक आंख दिखी आपको?
बस इसी आंख ने पति के सामने पूरी तस्वीर साफ कर दी कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था, जो उसके अचानक आने से पहले उसकी पत्नी के साथ उसके ही घर पर था। पति को अचानक से आया देखकर पत्नी ने उसे गद्दे के पीछे छिपा दिया, लेकिन गद्दे से बाहर झांकती उसकी आंख ने सब गड़बड़ कर दिया।
इस कहानी में कितनी सच्चाई है, यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन यह तस्वीर वायरल हो चुकी है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/photomazza/weird-world/a-man-divorced-his-wife-after-looking-at-her-photo/this-image-goes-viral/photomazaashow/48653273.cms