मौत से बड़ा सच कुछ भी नहीं है. हम चाहे अमीर हों या गरीब, गोरे हों या काले, मौत की गोद में एक दिन हर किसी को सो जाना है. लेकिन यह ऐसी सच्चाई है, जो कब होगी इसके बारे में कोई नहीं जानता. आज हम आपको उन चंद लोगों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें शायद अंदाज़ा था या फिर उनकी किस्मत थी, जो अपने आखिरी वक़्त से ठीक पहले उनकी तस्वीर कैमरे में क़ैद हो गयी.
Chris McCandless की मौत से कुछ दिनों पहले ली गई ये तस्वीर, उन दिनों की है, जब वो Alaskan जंगल में रहने के लिए गए थे.
सोवियत यूनियन के संस्थापक Vladimir Lenin की मौत से पहले ली गई ये तस्वीर.
The Plymouth, Massachusetts Police Department अपने एक ऑफ़िसर को आखिरी Salute देते हुए.
Challenger ग्रुप अपनी आखिरी उड़ान से पहले.
Freddy Mercury की मौत से ठीक पहले ली गई ये तस्वीर उनकी आखिरी बन गई.
Archduke Franz Ferdinand की ये तस्वीर उनकी हत्या से ठीक एक दिन पहले ली गई थी. इनकी हत्या के बाद ही पहले विश्व युद्ध की चिंगारी भड़की थी.
दुनिया का सबसे ख़तरनाक सीरियल किलर John Wayne Gacy अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले अपनी बहन से मिलते हुए.
इस एक तस्वीर में तीन लोग हैं, जिनकी मौत इस क्लिक के ठीक एक दिन बाद हुई थी. Hank Carr एक ख़तरनाक अपराधी था, जिसने जेल से भाग कर दो जासूसों की हत्या कर दी और भागने के दौरान खुद भी मारा गया था.
दुनिया के मशहूर Freerunner Pavel Kashin 16 मंज़िल पर एक स्टंट कर रहे थे. इस छलांग के बाद उनका संतुलन बिगड़ा और ऊंचाई से गिर कर उनकी मौत हो गई.
1853 की ये तस्वीर Niagara नदी की है, Joseph Avery की बोट इस नदी की तेज़ धारा में फंस गई थी. 18 घंटों की कोशिश के बाद भी उन्हें बचा नहीं पाया गया था.
इस तस्वीर में दिख रही NYPD Officer 9/11 हमले के बाद लोगों को बचाती हुई. जब वो दोबारा बिल्डिंग में गईं, तो पूरी इमारत गिर गई और इनकी मौत वहीं हो गई.
22 साल के इस अफ़गानी ड्राइवर को गलती से अमेरिकी फ़ोर्स ने पकड़ा और उसे जेल भेज दिया था. इस तस्वीर के क्लिक करने के बाद ही उसकी मौत हो गई थी.
ये तस्वीर अमेरिका में हुए एक आंतकी हमले के ठीक पहले की है. पीछे दिख रहे ट्रक में ही बम लगा हुआ था. इस हमले में 168 लोगों की जान चली गई थी.
Advertisement
हिटलर की ये तस्वीर आत्महत्या से एक दिन पहले की है.
मशहूर ऑथर J.R.R. Tolkien की ये आखिरी तस्वीर है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Richard Nixon की ये तस्वीर उनकी हत्या से ठीक एक दिन पहले ली गई थी.
जापान से ऑस्ट्रेलिया जा रहे प्लेन के टायर में एक शख़्स फ़ंस गया था, जो उड़ान भरने के बाद ज़मीन पर जा गिरा.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Ronald Reagan की ये तस्वीर उनके जन्मदिन की है, ये उनकी आखिरी तस्वीर साबित हुई.
पहले विश्व युद्ध की ये तस्वीर, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के एक सिपाही को सज़ाए मौत कुछ इस तरह से दी गई थी.
Image Source: Viralnova
साभार https://www.gazabpost.com/Photos-Were-Taken-Heartbreaking-Tragedy-Occurred/