लगता है बॉलीवुड गायक सोनू निगम भी ढिंचक पूजा के फैन हो गए हैं. हाल ही में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह ढिंचैक पूजा का लेटेस्ट गाना ‘दिलों का शूटर’ गाते नजर आ रहे हैं.
सोनू ने यह गाना मशहूर गायक कुमार शानू के अंदाज में गाया. पूजा के गाने को सोनू की सुरीली आवाज और कुमार शानू के अंदाज ने और भी मजेदार बना दिया है.
ढिंचैक पूजा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं. उनके अभी तक दस बारह वीडियो ही आये हैं लेकिन उनमें से दो तीन वीडियो इतने पॉपुलर हो गए हैं जिन्होंने उन्हें सेलेब्रिटी बना दिया है.
फिलहाल आप देखिये सोनू निगम की आवाज में ‘दिलों का शूटर…”
(Video : Facebook)
साभार http://gustakhimaaf.com/sonu-nigam-dhinchak-pooja