एक बेहद सनसनीख़ेज़ ख़बर आ रही है , जी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चोधरी पर और पूजा मेहता पर पश्चिमी बंगाल में बिना ज़मानती धारा के अंतर्गत FIR हो गयी है क्यूँकि उन्होंने बंगाल दगों की ख़बर को कवर किया था । सुधीर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ख़ुद ये जानकारी दी है ।
सुधीर ने बताया कि मुझ पर और जी न्यूज़ के एक और पत्रकार पर FIR की गयी है क्यूँकि हमने धुलगढ़ के दगों की रिपोर्टिंग की थी । NDTV पर एक दिन के प्रस्तावित बैन को लोकतंत्र का हनन बताने वाले अब क्या बोलेंगे ? क्या इस देश में हिन्दुओं के ख़िलाफ़ होने वाले दंगों पर आवाज़ नहीं उठायी जा सकती ?
इस देश में कैसी आज़ादी और तानाशाही चल रही है , अगर देश के PM के ख़िलाफ़ बोलो तो लोकतंत्र है , अभिव्यक्ति की आज़ादी है , अगर हिन्दुओं के ख़िलाफ़ बोलो तो भी लोकतंत्र है अभिव्यक्ति की आज़ादी है , राष्ट्र गान के ख़िलाफ़ बोलो तो भी आज़ादी है , भारत तेरे टुकड़े होंगे बोलो वो भी बोलने का अधिकार है , अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाओ वो भी पर्सनल पसंद में आता है ,पाकिस्तान के पक्ष में रिपोर्टिंग करना तो NDTV जैसों का अधिकार है, अपने बेटे का नाम दूरदाँत हत्यारे तैमुर के नाम पर रखो वो माँ बाप की पसंद है लेकिन लेकिन …..
हिन्दुओं के ख़िलाफ़ होने वाले दंगों की रिपोर्ट भूल कर मत करना क्यूँकि इससे कट्टरवादी इस्लाम ख़तरे में आ सकता है , कभी भी हिन्दुओं के पक्ष की कोई बात मत करना ये तो साम्प्रदायिक है , कभी भी ममता बनर्जी को कुछ मत कह देना क्यूँकि वे तो देवी हैं देवी उनसे तो ग़लती हो ही नहीं सकती ना ।
शॉकिंग ममता बनर्जी ने बंगाल दंगे की ख़बर दिखाने के लिए सुधीर चोधरी पर करवा दी FIR ?