हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 20
अब तक आपने पढ़ा नूरी और सारा एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं और अब वह दिन भी आ गया है कल से एग्जाम शुरू हो रहे हैं ,,,।
अब आगे 👉
कल नूरी का एग्जाम है,, सारा के एग्जाम परसों से शुरू है दोनों ही पढ़ाई में लगी हुई है,,,,!
आज वह दिन भी आ गया,,, अब नूरी एग्जाम देने कॉलेज में आ चुकी है हफ्ते भर के बाद सब लोग मिले हैं ----एक दूसरे को देख कर खुश होते हैं और तैयारी के बारे में बात करते हैं,, तभी बैल बज जाती है...और सब अपने-अपने हॉल में पहुंच जाते हैं एग्जाम देने के लिए,,,।
नूरी अपनी सीट पर बैठी हुई है जैसे ही क्वेश्चन पेपर उसके हाथ में मिलता है वह देखकर बहुत खुश हो जाती है.... अरे वाह यह तो बहुत ही कमाल की बात है जितना भी पढ़ा है सब कुछ आ गया है......... और वह जल्दी जल्दी लिखना शुरु कर देती है ....... ।
पेपर के बाद बाहर निकलती है सब दोस्त जमा होते हैं और अपने अपने एक्सपीरियंस पेपर के बारे में शेयर करते हैं..... सभी दोस्तों का पेपर बहुत अच्छा हुआ है .....…अब 3 दिन बाद एग्जाम है… सब लोग कहते हैं अरे सलमा तू क्या तैयारी कर रही होगी…... तेरी तो एग्जाम के बाद शादी होने वाली है..... सलमा हंसने लगती है शादी की तैयारी में तो घर के लोग लगे हैं और मैं लगी हूं एग्जाम की तैयारी में…....... पता है इस बार का रिजल्ट बड़ा इंपॉर्टेंट होने वाला है..... अब मेरे घर वालों के साथ साथ ससुराल वालों को भी मेरे रिजल्ट का इंतजार रहेगा…... बड़ा टेंशन है यार… बस यही सोचकर और ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है.....!
सब लोग हंसने लगते हैं ......चलो इस बहाने ही सही कम से कम तुमने पढ़ाई तो की .....अरे मेरा पेपर बहुत अच्छा हुआ है समझे कुछ.... देखना सबसे ज्यादा मार्क्स मेरे ही आने वाले हैं.... सलमा कहते हुए हंसने लगती है और सब लोग अपने अपने घर चले जाते हैं,,,।
कुछ दिन बाद,,,,👉👉👉👉👉
एग्जाम खत्म हो चुके हैं और सब दोस्त सलमा की शादी की तैयारी में लगे हुए हैं,, सब दोस्तों ने मिलकर एक बहुत प्यारा सा गिफ्ट खरीदा है सलमा के लिए और एक प्यारा सा गिफ्ट उसके पति अमन के लिए भी लिया है ..........कल सलमा की मांझे की रस्में है.... सब दोस्तों ने जाने का फैसला किया है !
शाम 6:00 बजे सब लोग सलमा के मांझे की रस्म में शरीक होने के लिए वेंकट हॉल पहुंच जाते हैं,, पूरा स्टेज पीले रंग से सजा हुआ है चारों तरफ़ गुलाब के फूलों से सजावट की गई है बेहद खूबसूरत लाइट लगी हुई है हर तरफ़...!
और सब लोग बैठे हुए सलमा के आने का इंतजार कर रहे हैं तभी सलमा अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर आई आहिस्ता आहिस्ता आती हुई दिखाई देती है .....उसने पीले रंग का सलवार सूट पहना हुआ है ..........फूलों का जेवर उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है!
उसके एक तरफ नूरी है वह भी ड्रेस कोर्ट के मुताबिक पीले रंग के सूट में दिखाई दे रही है लाइट मेकअप और खुले बाल बेहद खूबसूरत लग रही है
सलमा के सभी रिश्तेदार, दोस्त, बहन और भाई साथ में स्टेज की तरफ बढ़ रहे हैं,, स्टेज पर एक तरफ़ लड़कियों की टोली बैठी हुई गाना गा रही है,,,
मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया
सच के आएंगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया,
सलमा दोस्तों के साथ आकर स्टेज पर बैठ जाती है ढोलक की आवाज और तेज हो जाती है लड़कियां और लड़के सभी ताली बजा बजाके नाच गा रहे हैं
तभी सलमा की दादी आती हैं और सलमा के पास बैठते हुए कहती हैं अरे अब उबटन की रस्म शुरू करो,, सब सुहागन औरतें सलमा के हाथ पर उबटन रखती हैं और पास में रखी हुई मिठाई उठा कर उसे खिलाती हैं.....!
फिर सलमा के चेहरे पर उबटन लगाया जाता है उधर सारे दोस्त उबटन खेलना शुरू कर देते हैं,,, सब ने एक दूसरे के मुंह पर इतना उबटन लगाया है के लोगों को पहचानना मुश्किल हो रहा है,,!
सलमा के खानदान के सभी लोग शादी में आए हुए हैं,, तभी अचानक पीछे से आकर सारा के मुंह पर ढेर सारा उबटन लगाते हुए सलमा का ख़लेरा भाई उसके कान में कहता है..... उबटन लगाने के बाद तुम्हारा चेहरा और भी हसीन हो गया है,,, !
सारा उसके चेहरे को देखकर पहचानने की कोशिश करती है पर पहचान नहीं पाती,, तभी वह सारा से कहता है.... मैं इमरान और यह कह कर हंसने लगता है,,,!
सारा भी उसके चेहरे पर उबटन मलते हुए कहती है ज्यादा हीरो बनने की जरूरत नहीं है,,,,अब आप भी अपना चेहरा देखकर ख़ुश हो जाओ,, वैसे मैं बता देती हूं पूरे लंगूर लग रहे हो अब आप,,,।
एक घंटे तक एक दूसरे के साथ उबटन खेलते हुए सब लोग बड़ा इंजॉय करते हैं,,, उसके बात सब लोग मुंह हाथ धोकर खाने पीने की तैयारी करते हैं,,,, खाना खाते हुए सारा की नजरें सलमा के भाई को ढूंढ रहे हैं,,, जिसने सलमा के चेहरे पर उबटन लगाया था तभी वह सामने से आता हुआ दिखाई देता है,,,
और सारा से पूछता है आपको किसी चीज की जरूरत तो नहीं,, सारा कहती है जी शुक्रिया,, तभी सलमा की खा़ला जान उसका इंट्रोडक्शन बराबर वाली आंटी से कराते हुए कहती हैं,,,,, यह मेरा बेटा है..… इमरान, डॉक्टर है यह, आजकल इसकी पोस्टिंग बरेली में है,,!
सारा अपने दिल में सोचती है अच्छा तो डॉक्टर है जनाब ... और बरेली में रहते हैं,,, एक ही नजर में दिल ले गए हैं मेरा,, वैसे देखते हैं अभी तो दो-तीन दिन हम यहां हैं जनाब हर किसी पर लाइन मार रहे हैं या फिर,,, अरे मैं भी क्या सोचने लगी,,,,!
नूरी भी वहीं पर खाना खा रही है वह भी बहुत खूबसूरत लग रही है सारे रिश्तेदार बार-बार उसके बारे में पता कर रहे हैं,,, यह देख कर नूरी घबरा जाती है अरे यार मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे पसंद करें,,, अब किस तरहां कहूं कि मैं सनी की हूं सिर्फ सनी की,,,
तभी सलमा की फूफी नूरे की आने के पास आते हैं और कहती हैं नूरी आपकी बेटी है,,,, बहुत प्यारी बेटी है आपकी,,,
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहें धारावाहिक ....
हमें तो मिलना ही था 💕
मौलिक रचना सय्यदा खातून ✍️
----------🌷🌷🌷----------